अमृत महोत्सव के जश्न में डूबा देश… सैय्यदा खातून के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा
विधायक सैय्यदा खातून ने रानी लक्ष्मी बाई को याद करते हुए कहा कि मैं देश के लिए लड़ भी सकती हूं और देश के लिए मर भी सकती हूं।
डुमरियागंज : आजादी के 75 साल पूरे होने पर पूरे देश में अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न में पूरा देश डूबा हुआ है। शहरों व गांवों में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। हर तरफ स्वतंत्रता दिवस की धूम है। सरकार के हर घर तिरंगा अभियान ने सबसे बड़े राष्ट्रीय पर्व की रौनक को और बढ़ा दिया है।वही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा विधायक सैय्यदा खातून द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के ऐतिहासिक अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज यानि रविवार को विधानसभा 306 के “डुमरियागंज” में तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया।
जिसके बाद देशप्रेम की अलख जगाने को हाथों में तिरंगा थामे युवाओं का हुजूम सड़कों पर निकला तो नजारा ही बदल गया।
मैं देश के लिए लड़ भी सकती हूं और देश के लिए मर भी सकती हूं।
राष्ट्रभक्ति के नारों के बीच हाथों में तिरंगा लहराते यात्रा में शामिल हजारों युवाओं का हुजूम कार और बाइक पर सवार होकर डुमरियागंज सपा कार्यालय से होते हुए कादिराबाद ,बिथरिया ,भड़रिया , बयारा, बेवां, हल्लौर,बैदौला से होते हुए तिरंगा यात्रा में शामिल हजारों लोगों का काफिला डुमरियागंज सपा कार्यालय पर पहुंचा।
तिरंगा यात्रा समापन के दौरान सपा विधायक सैय्यदा खातून ने रानी लक्ष्मी बाई को याद करते हुए कहा कि मैं देश के लिए लड़ भी सकती हूं और देश के लिए मर भी सकती हूं।
हर समस्या में हमेशा खड़ी हुई मिलूंगी
सैय्यदा खातून ने रैली में आये हुए लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ मेरे एक बुलावे पर हजारों युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा और अपने सभी समर्थकों से वादा करते हुए कहा कि हमारे विधानसभा के लोगों को अगर किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो मैं उनके साथ हमेशा खड़ी हुई मिलूंगी और उनकी समस्या का समाधान भी करूंगी। तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए सपा विधायक सैय्यदा खातून ने सभी कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों का आभार भी व्यक्त किया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :