आजमगढ़ : कोरोना काल में अश्लील डांस ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ 

आजमगढ़ एक तरफ जहां सरकार से लेकर अस्पताल और डॉक्टरों के इलाज के दावे फेल हो रहे हैं कोरोना जैसी महामारी को लेकर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग पॉजिटिव ही नहीं हो रहे हैं दर्जनों डेड बॉडी अस्पतालों से निकल रही हैं लाख यतन और प्रयत्न करने के बावजूद भी लोग अपनी जान नहीं बचा पा रहे हैं कोरोना महामारी ने अब इस कदर अपना कहर बरसा रखा है कि आजमगढ़ जैसे जिले में भी हर छठवां व्यक्ति या तो करो ना पॉजिटिव है या फिर बीमार है सरकार के सभी दावे फेल हैं अस्पतालों में जगह नहीं है डॉक्टर देखने को तैयार नहीं है मरीज और उसके परिजन अपने इलाज के लिए परेशान हैं और ऑक्सीजन का सिलेंडर लेकर दर-दर भटक रहे.

ऐसे में इन सारी महामारी से परे बिल्कुल बेखौफ होकर शादी विवाह में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन बिना मास्क के रहना यही नहीं नर्मदा का अश्लील डांस करा कर उसके साथ ठुमके भी लगाते देखे जा रहे हैं सिधारी थाना अंतर्गत एक मैरिज हाल में चल रहे इस कार्यक्रम का वीडियो भी वायरल हुआ है.

जिसमें नर बधुए और उनके साथ बाराती घराती डांस में मस्त है मानो उन्हें इस भयंकर प्राण लेवा बीमारी का कोई खौफ नही सवाल अब यही उठता है कि क्या शादी विवाह की खुशियां मनाना इस भयंकर दौर में कितना जरूरी है क्या इस तरह के कार्यक्रम में उन्हें खतरा नही जब कि कोरोना ने बुरी तरह अपने पाव फैला दिए है क्या इसके लिए सरकार दोषी है स्थानीय प्रशासन दोषी है या फिर व्यक्ति की नैतिकता दोषी है।

Related Articles

Back to top button