पाकिस्तान सुपर लीग पर छाए कोरोना संकट के बादल, जून में खेले जाएंगे बचे हुए मैच
एक के बाद एक बढ़ते कोरोना वायरस मामलों की वजह से स्थगित हुआ पाकिस्तान सुपर लीग का छठां सीजन जून में दोबारा शुरू होगा। गुरूवार को जारी किए आधिकारिक बयान में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया है कि पीएसल 2021 का आयोजन जून में किया जाएगा और टूर्नामेंट के सारे मैच कराची में खेले जाएंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफ किया है कि पीएसएल 2021 के बाकी 20 मैच जून में कराची में ही खेले जाएंगे. बता दें कि टूर्नामेंट पर रोक लगने से पहले छठे सीजन में 14 मैच खेले गए और इन सभी मैचों का आयोजन कराची में ही हुआ था.
पीसीबी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि जून की किस तारीख से पीएसएल 2021 के बचे हुए मैच खेले जाएंगे. हालांकि, यह कंफर्म है कि इसका फाइनल मुकाबला 26 जून से पहले ही खेला जाएगा. क्योंकि 26 जून को पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना है.
टूर्नामेंट से जुड़े सात सदस्यों, जिसमें 6 क्रिकेटर शामिल थे, के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद 4 मार्च को पाकिस्तान बोर्ड ने पीएसएल के छठें सीजन को स्थगित कर दिया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :