Australian Open पर छाए कोरोना संकट के बादल, देरी से शुरु होगा साल का पहला ग्रैंडस्लैम
साल के पहले ग्रैंड स्लैम-आस्ट्रेलियन ओपन का आगाज 8 फरवरी से होगा और यह 21 फरवरी तक चलेगा. कोरोना के कारण हार्ड कोर्ट के इस इवेंट का आयोजन जनवरी की बजाय फरवरी में हो रहा है. पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) ने आस्ट्रेलियन ओपन की नई तारीख की पुष्टि कर दी है. एटीपी ने कोरोना के कारण सीजन के शुरुआती सात हफ्तों के कार्यक्रम में बदलाव किया है.
उल्लेखनीय है कि, कोरोना वायरस महामारी की वजह से एटीपी के शेड्यूल में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसके चलते एटीपी ने अभी साल के पूरे कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है। बता दें कि, 2020 में ऑस्ट्रेलियन ओपन इकलौता गैंड स्लैम टूर्नामेंट था जोकि अपने तय समय से आयोजित हुआ था, इसके अलावा बाकी सभी टूर्नामेंटों को कोरोना वायरस महामारी के चलते देरी की मार झेलनी पडी थी। यहां तक कि विबंलडन को दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार रद्ध कर दिया गया था।
साल 2020 में ऑस्ट्रेलियन ओपन तय समय पर ही हुआ था. 2020 में जब ऑस्ट्रेलियन ओपन का आयोजन हुआ तब तक कोरोना वायरस को महामारी घोषित नहीं किया गया था और इसका प्रभाव सिर्फ चीन तक ही सीमित था. नोवाक जोकोविच ने 2020 में इस खिताब पर कब्जा जमाया था.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :