लद्दाख में पकड़े गये चीनी सैनिक को सेना ने चीन को सौंपा
सेना ने भूलवश भारतीय सीमा में घुस आये चीन के एक सैनिक को आज पूर्वी लद्दाख के चुशूूल मोल्डो में चीनी अधिकारियों को सौंप दिया।
सेना ने भूलवश भारतीय सीमा में घुस आये चीन के एक सैनिक को आज पूर्वी लद्दाख के चुशूूल मोल्डो में चीनी अधिकारियों को सौंप दिया। इस सैनिक को शुक्रवार को चुशूल सेक्टर के गुरूंग पर्वतीय क्षेत्र में हिरासत में लिया था।
ये भी पढ़ें – इस पाकिस्तानी महिला को है अजीबो-गरीब शौक, हफ्ते के इस दिन बनती है दुल्हन और
सेना के एक अधिकारी ने आज कहा , आठ तारीख को हिरासत में लिये गये चीन के एक सैनिक को आज चुशूल मोल्डो क्षेत्र में सुबह दस बजे चीनी अधिकारियों को सौंप दिया गया। चीन का यह सैनिक संभवत भटक कर भारतीय क्षेत्र में आ गया था। भारतीय सेना ने एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा था कि चीन के इस सैनिक को शुक्रवार सुबह हिरासत में लिया गया था। इस सैनिक के पास कुछ असैनिक तथा सैन्य दस्तावेज पाये गये थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :