मथुरा : फिरौती मांगने के बाद मासूम 11 वर्षीय बच्चे की हत्या
थाना सदर इलाके में शनिवार दोपहर घर के बाहर खेलते मासूम का अपहरण हो गया था, आज फिरौती मांगने के बाद मासूम 11 बर्षीय बच्चे की हत्या कर दी गई
मथुरा- थाना सदर इलाके में शनिवार दोपहर घर के बाहर खेलते बालक का अपहरण हो गया था, आज फिरौती मांगने के बाद मासूम 11 वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी गई। मासूम का शव आज शाम थाना सदर बाजार इलाके के जवाहर बाग के पीछे की झाड़ियों में मिला, पुलिस ने मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दे कि आज सुबह मृतक के पिता के पास एक फोन आया, जिसमें पांच लाख की फिरौती मांगी गई थी,औरंगाबाद के निषाद मोहल्ला निवासी कैलाशी मजदूरी करता है, उसका 11 वर्षीय पुत्र रुपेश शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे घर के बाहर खेलने के लिए गया था देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी आस पास खोजबीन की परंतु मासूम बच्ची का कहीं भी पता नहीं चल सका, तब पिता कैलाश ने थाना सदर बाजार में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई।
जवाहर बाग के पीछे की झाड़ियों से बालक का शव बरामद
आज सुबह कैलाशी के पास अपहरणकर्ताओं का फोन आया और बताया कि उसका बेटा उनके कब्जे में हैं। अपहरणकर्ताओं ने पांच लाख की फिरौती मांगी। सुबह मौके पर पहुंचे एसपी सिटी अपने बच्चे की तलाश के लिए 5 टीमों का गठन किया था, पुलिस टीमें मासूम बच्चे की तलाश में जुट गईं, पुलिस ने कॉल के आधार पर पास ही में रहने वाले लोकेश उर्फ पिल्लू को पकड़ लिया,करीब 26 वर्षीय युवक से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने जवाहर बाग के पीछे की झाड़ियों से बालक का शव बरामद करा दिया,
र्ईंट चिनाई का काम करने वाले औरंगाबाद के दामोदरपुरा में रहने वाले कैलाशी का 11 वर्षीय पुत्र रूपेश नजदीक के ही सरकारी प्राइमरी स्कूल में कक्षा तीन का छात्र था। सुबह वह स्कूल गया, दोपहर को स्कूल लेने के लिए उसकी मां राजवती गई। स्कूल से मां राजवती रूपेश को लेकर घर आ गई। घर पर रूपेश स्कूल की ड्रेस उतारते ही घर के बाहर खेलने के लिए चला गया। इसके बाद कैलाशी और मां राजवती शाम छह बजे रूपेश के घर न आने पर चिंता हुई।
उनके द्वारा घर के आसपास भी उसे देखा गया परंतु वह नहीं मिला,शनिवार रात्रि करीब दस बजे परिजन ने थाना सदर बाजार पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भी बच्चे को खोजबीन की जब बालक नहीं मिला। तब पुलिस ने पिता कैलाशी की तहरीर पर थाना सदर बाजार में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी।
पिता कैलाशी और मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया
रिपोर्ट के बाद सुबह तक परिजन इधर-उधर बालक की खोजबीन कर ही रहे थे कैलाशी के फोन पर एक फोन आया और फोन करने वाले ने कैलाशी को बताया कि उसका बालक उसके कब्जे में है और कहा कि वह पांच लाख रुपये का इंतजाम कर ले। इस फोन के बाद तो जैसे पूरे घर में मातम छा गया। पिता कैलाशी और मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया,कैलाशी के दो पुत्रियां और तीन पुत्र हैं। रूपेश तीन भाइयों में बीच का पुत्र था। सबसे बड़ी पुत्री प्रिया और उससे छोटी कुमकुम है। पुत्रों में सबसे बड़ा अजय और उसके बाद रूपेश तथा सबसे छोटा पुत्र लवली है। पिता कैलाश उर्फ कैलाशी ईंट चिनाई करके परिवार का भरण पोषण करता है।
वही एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि कल पीड़ित के लाभ द्वारा थाना सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसका बेटा दोपहर से गायब है पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी, बच्चे को बरामद करने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया था, पीड़ित कैलाश के पास सुबह करीब 8:00 बजे एक फोन आया फोन पर 5 लाख की फिरौती मांगी गई थी, फोन को सर्विलेंस पर लगाया गया था उसी के आधार पर पुलिस ने पीड़ित कैलाश के पड़ोसी को हिरासत में ले लिया, आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं शव का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है। आरोपी लोकेश उर्फ़ पिल्लू से पूछताछ की जा रही है घटना में और कौन-कौन लोग शामिल थे पूछताछ के दौरान लोकेश ने बताया कि मासूम बच्चे की कल शाम को ही उसने हत्या कर दी थी,
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :