IPL 13 में इस वजह से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई चेन्नई सुपर किंग्स, कोच स्टीफन ने कहा ये…

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने रविवार को स्वीकार किया कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सत्र के शुरुआती मैचों के दौरान टीम ने बल्लेबाजी संयोजन बनाने में संघर्ष किया, जिसकी वजह से वे पहली बार प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रहे.

टीम के लिए सबसे बड़ा झटका सुरेश रैना का इस सीजन से पीछा हट जाना रहा. पिछले तीनों मैच में अर्घशतक लगाने वाले युवा रूतुराज गायकवाड़ कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण शुरुआती मैच नहीं खेल पाये थे.

फ्लेमिंग ने कहा, ”हमें टीम संयोजन बनाने में चुनौती का सामना करना पड़ा. खिलाड़ियों के टीम छोड़ने और कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण हमें निराशा हुई और हमने टीम संयोजन बनाने के लिए संघर्ष किया.”

फ्लेमिंग ने आगे कहा, ”हमने पहले मैच में अच्छा किया उसके बाद दो मैच में अच्छा नहीं कर सके. उन दो मैचों से सामने आयी खामियों कोहम भरने की कोशिश करते रहे लेकिन उसने काम नहीं किया.”

Related Articles

Back to top button