पेंट कारोबारी की पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या, घटना के वक्त अकेली थी घर पर मृतक महिला
अज्ञात हमलावर घर में आए महिला को धारदार हथियार से घायल कर फरार हो गए, देर रात महिला ने उपचार के दौरान निजी हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया है
अलीगढ़: थाना दिल्ली गेट अंतर्गत इंदिरा नगर सुनीता वार्ष्णेय पति वीरेंद्र वार्ष्णेय अपने परिवार के साथ रहते हैं, घर के अन्य लोग अपने कार्य में घर से बाहर थे, घर पर सुनीता वार्ष्णेय थी वहीं अज्ञात हमलावर घर में आए महिला को धारदार हथियार से घायल कर फरार हो गए, देर रात महिला ने उपचार के दौरान निजी हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया है, मौके पर देर रात पुलिस के आला अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हुए थे, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के शरीर पर दो दर्जन से अधिक चाकुओं के निशान पाए गए हैं, हालांकि घटना की क्या बजा रही इसका अभी तक कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, मृतक महिला के जेठ लूट भी बता रहे हैं, देर रात हुई हत्या के बाद इलाके में खौफ का माहौल देखने को मिल रहा है, घटना के बाद व्यापारी और शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है
पुलिस इलाके में लगे हैं सीसीटीवी कैमरे भी तलाश रही है, घटना के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित कर दी है, बताया जा रहा है मृतक 50 वर्षीय महिला का बेटा और बहू गोवा घूमने के लिए गए हुए, वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, मृतक महिला के गले से सोने की चैन भी गायब है,, मकान मैं अंदर देखने से लग रहा है मौत से पहले महिला ने हत्यारों से खूब संघर्ष भी किया है, हत्यारे महिला को मंदिर वाले कमरे से बेडरूम तक घसीट कर ले गए हैं, मकान के अंदर पड़ा खून इस बात की गवाही दे रहा है,, मृतक महिला के पति विजेंद्र का महावीर गंज में पेंट का कारोबार है, कारोबारी के घर में पिछले कई दिन से 4 मजदूर प्रिंट कर रहे थे पुलिस उन मजदूरों से भी पूछताछ कर रही है।
मृतक महिला के जेठ राकेश ने जानकारी देते हुए बताया है वह घर पर अकेली थी मैं लखनऊ से अभी वापस आया हूं,, हमलावरों ने लूट भी की है और हत्या करने के बाद फरार हो गए है, पुलिस प्रशासन का हमें पूरा सहयोग मिल रहा है, आशा और उम्मीद करते हैं जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा होगा, हालांकि लूट कितने की हुई यह जानकारी राकेश साईं द्वारा नहीं दी गई है
घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी ने बताया कि देहली गेट थाना इलाके के इंदिरा नगर में एक महिला को घर में घुसकर चाकू मारा गया है,,,घायल महिला को तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है,,,जहाँ उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई है,,,मामले में पुलिस आस पास के सीसीटीवी खंगाल रही है,,घटना क्यों हुई किसने की इन सभी पहलुओं पर गहनता के साथ पुलिस छानबीन कर रही है, उन्होंने कहा है घर में है 4 मजदूर कार्य कर रहे थे उनसे भी कोई विवाद हुआ था, पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है।
बाइट:– स्वेताभ पांडे क्षेत्राधिकारी अलीगढ़.
बाइट—परिजन
रिपोर्ट- ख़ालिक़ अंसारी अलीगढ़
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :