चन्दौली : बर्खास्त सिपाही के संरक्षण में चलता था गो तस्करी का धंधा
छह गोवंश समेत सात तस्कर गिरफ्तार, चंदौली हाईवे से होते हुए गोवंश वध हेतु बिहार लेे जाया जाता था
गो तस्करी का मास्टर माइंड चन्दौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली में अवैध वसूली का कथित लिस्ट वायरल करने वाला सिपाही था।
बिना नंबर के पिकअप वाहन (viechle), 12 मोबाइल, नगदी सहित अन्य सामाग्री बरामद। बबुरी पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में बिना नंबर की पिकअप वाहन से क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर ले जाए जा रहे छह राशि गोवंश के साथ सात शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर उनके पास से चोरी के पिकअप वाहन, 12 मोबाइल, 17777 रुपए नगदी, दो पीली धातु की चैन, तीन अंगूठी बरामद हुई।
मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती ने बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए बबुरी पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में बनौली चट्टी से बड़ी सफलता हाथ लगी है। गिरफ्तार अभियुक्तों में बर्खास्त सिपाही अनिल सिंह, बाबू यादव, वीरेंद्र कुमार, राजकुमार यादव, किशन यादव, कमलेश साहनी और रमेश साहनी शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि सभी लोगों का संगठित गिरोह है। इनके द्वारा चंदौली हाईवे से होते हुए गोवंश वध हेतु बिहार लेे जाया जाता है। गिरोह का सरगना बर्खास्त आरक्षी अनिल सिंह है। जिसको इनके द्वारा कमाई का प्रति गाड़ी के हिसाब से आठ सौ रुपए मिलता था एवं प्रतिदिन 35 से चालीस गाडियां पास कराते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे कि कार्रवाई जारी है।
बाइट : अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती
रिपोर्टर : राम कुमार जायसवाल
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :