लखनऊ : बसपा की बदला पॉलटिक्स बागियो को सिखाएगी सबक
कल बागी प्रत्याशियों को लेकर दिन भर खूब ड्रामा हुआ। इसके बाद अब बसपा ने नया पैतरा अपना लिया है। बसपा बाग़ियों से बदला लेने की तैयारी में है। बसपा बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करायेगी।
लखनऊ। कल बागी प्रत्याशियों को लेकर दिन भर खूब ड्रामा हुआ। इसके बाद अब बसपा ने नया पैतरा अपना लिया है। बसपा बाग़ियों से बदला लेने की तैयारी में है। बसपा बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करायेगी।
चार सौ बीसी का मुकदमा भी दर्ज करायेंगे
बसपा कल विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने के लिए अपील दाखिल करेगी।बसपा सूत्रों का कहना है- बेईमानी का जवाब दिया जायेगा। चार सौ बीसी का मुकदमा भी दर्ज करायेंगे।
ये भी पढ़ें – लखनऊ : राज्यसभा प्रत्याशी प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज़, परचे में कई मिस्टेक
आपको बता दें कि यूपी में राज्यसभा चुनाव को लेकर बीएसपी के पांच विधायकों की बगावत बेकार हो चुकी है। समाजवादी पार्टी (सपा) के समर्थन से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज हो चुका है. माना जा रहा था कि प्रकाश बजाज की वजह से ही बीएसपी के अंदर बगावत हुई थी. लेकिन उनका पर्चा खारिज होने के बाद बागी विधायकों की बगावत बेकार हो चुकी है।
वहीं, बीएसपी के प्रत्याशी राम जी गौतम के नामांकन पर फैसला आ चुका है. उनके नामांकन में कोई खामी नहीं पाई गई है. वह बीएसपी के प्रत्याशी बने रहेंगे।
लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है। सपा समर्थित राज्यसभा प्रत्याशी प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज़ कर दिया गया हैं। राज्यसभा प्रत्याशी प्रकाश बजाज के पर्चे में कई मिस्टेक होने के कारण परचा खारिज़ कर दिया गया है।आपको बता दें कि राज्यसभा की 10 सीटों के लिए राज्य में हो रहे चुनाव को निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश बजाज ने रोचक बना दिया था ।
अंतिम समय में हुए इनके नामांकन के साथ ही निर्विरोध जीत की तरफ बढ़ रहे बसपा प्रत्याशी डा. रामजी गौतम की राह में मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। इस घटनाक्रम से अभी तक इस चुनाव में दर्शक की भूमिका में दिख रहे निर्दलीय और छोटे दलों के विधायकों की भूमिका अचानक अहम हो गई। ये विधायक अब निर्णायक भूमिका में होंगे।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :