भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ब्रिटेन की इस बड़ी कंपनी से अलग होने का लिया फैसला
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंटरनेशनल मैनेजमेंट ग्रुप (IMG) से खुद को अलग करने का फैसला किया है. यह कंपनी वैश्विक स्तर पर खेलों के आयोजन और उसके प्रमोशन जैसे काम संभालती है.
इस कंपनी के पास भारत की टी20 क्रिकेट लीग (IPL) के आयोजन के अधिकार थे. लेकिन बोर्ड ने इससे अलग होने का फैसला कर लिया है. बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि बोर्ड ने यह फैसला ले लिया है और इसके लिए उसने कंपनी को बर्खास्तगी का नोटिस भी भेज दिया है.
अधिकारी ने कहा, ”हां, हमने उन्हें बर्खास्तगी नोटिस भेजा है.” पता चला है कि यह नोटिस हफ्ते के शुरू में भेजा गया था और बोर्ड की योजना इस साल से अपने इस टी20 टूर्नामेंट का आयोजन खुद के पेशेवरों के साथ कराने की है.ब्रिटेन की कंपनी आईएमजी ने 2017 में पांच साल के लिये 2022 तक आईपीएल के टूर्नामेंट अधिकार बरकरार रखे थे.
आईपीएल के 2021 चरण के मार्च-अप्रैल में सामान्य विंडो में आयोजित होने की उम्मीद है, लेकिन अभी तक यह फैसला नहीं किया गया है कि यह भारत में होगा या फिर 2020 की तरह विदेश में.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :