ममता के खिलाफ उप चुनाव में बीजेपी ने अपनायी नयी रणनीति
पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भवानीपुर से टक्कर देने के लिए बीजेपी नया हत्कण्डा अपना रही है।
पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भवानीपुर से टक्कर देने के लिए बीजेपी डोर टू डोर प्रचार करने में जुटी हुई है. बता दें कि भवानीपुर सीट से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान ममता बनर्जी ने नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ा था और उन्हें बीजेपी के उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी से हार का सामना करना पड़ा था.
ममता बनर्जी को भवानीपुर सीट से कड़ी टक्कर देने के लिए बीजेपी ने प्रियंका टिबरवाल को मैदान में उतारा है.
विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने कई बड़ी रैलियां और रोड शो किया था. बीजेपी की रैलियों और रोड शो में भले ही भारी भीड़ देखने को मिली थी लेकिन चुनाव के दौरान ममता के जादू के सामने बीजेपी की हर रणनीति बौनी साबित हुई. यही कारण है कि अब बीजेपी ने रैलियों से फोकस हटा लिया है. भवानीपुर सीट से ममता बनर्जी को कड़ी से कड़ी टक्कर देने के लिए प्रियंका टिबरवाल घर-घर जाकर प्रचार कर रही है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :