बरेली में स्वास्थ्य विभाग में दिखी बड़ी लापरवाही, अस्पतालों के पास नहीं है NOC

बरेली में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। जहां चंद्रकांति अस्पताल और डिवाइन हॉस्पिटल राजेंद्र नगर में मेडिकल बेस्ट रोड पर फैला दिया जाता

बरेली में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। जहां चंद्रकांति अस्पताल और डिवाइन हॉस्पिटल राजेंद्र नगर में मेडिकल बेस्ट रोड पर फैला दिया जाता है जिससे संक्रमण फैलने का खतरा है। बरेली में बगैर मानक के कई अस्पताल चलाए जा रहे हैं , जिनके पास फायर तक की एन ओ सी नहीं।

जिनके पास ना ही पार्किंग व्यवस्था है और ना ही स्टैंड की व्यवस्था है। बरेली की सड़कें अस्पतालों की पार्किंग बनी हुई है, जिससे राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे अवैध अस्पतालों पर कोई कार्यवाही नहीं की है वहीं बरेली के जाने-माने अस्पताल अशोक मेंदीरत्ता, दीपमाला अस्पताल, अतुल रुचि, नवोदय अस्पताल, ऐसे अस्पतालों  पर तो निकलना ही दुश्वार हो जाता है चाहे वो राहगीर हो या फिर अस्पताल की एंबुलेंस ही क्यों ना हो।

रही मानक की बात तो बरेली में ज्यादातर ऐसे अस्पताल है जो संपूर्ण मानक के साथ अपना कार्य कर रहें हो, यह सब स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से काम हो रहा है। वहीं जब सीएमओ बलवीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने ऐसे अस्पतालों के ऊपर कार्रवाई करने की बात तो कही है अब देखना यह होगा कि स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करता है या नहीं।

रिपोर्ट – फजलुर रहमान

Related Articles

Back to top button