कोरोना वायरस को लेकर सामने आई बड़ी खबर, महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की ज्यादा हो रही है मौत
कोरोना संक्रमण ने पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को कम प्रभावित किया है। एक अंतरराष्ट्रीय परियोजना के तहत किए गए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि पुरुषों के मुकाबले महिलाएं कोरोना वायरस के संबंध में जारी गाइडलाइन का ज्यादा तत्परता से पालन करती हैं। कोरोना संक्रमितों में महिलाओं की संख्या व उनकी मृत्युदर कम होने के पीछे एक बड़ी वजह यह भी हो सकती है।
कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित देश भारत और मैक्सिको में 64 फीसद, ब्राजील में 58 फीसद और अमेरिका में 54 फीसद मरनेवाले पुरुष थे. रिपोर्ट में इसका भी खुलासा हुआ कि पुरुष और महिला दोनों संक्रमण से बराबर प्रभावित हुए. ऐसे में कोविड-19 से पुरुषों की ज्यादा मौत क्यों हो रही है? विशेषज्ञों का कहना है कि महिलाएं डॉक्टर के पास पुरुषों की तुलना में ज्यादा जाती हैं. धूम्रपान कम करती हैं और हाथ ज्यादा धोती हैं.
उसके मुकाबले पुरुषों का खतरनाक रवैया और बीमारियों को बीच में छोड़ देने का रुजहान ज्यादा जिम्मेदार है. अमेरिकी जेनेटिक विशेषज्ञ शैरोन मुआलेम बताते हैं, “कोरोना वायरस असामान्य तरीके से पुरुषों को निशाना बना रहा है. बात जब जिंदगी जीने की हो, तो पुरुष कमजोर लिंग है. उसकी वजह हमारी जीन की प्रोग्रामिंग में मौजूद है.”
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :