इन्टरनेट बैंकिंग का उठाना हैं लाभ तो एक बार जरुर जान ले क्या हैं UPI व इसके फायदे
UPI एक पेमेंट सिस्टम है जो की दो बैंक के बीच फण्ड ट्रांसफर करने में मदद करता है| यह पेमेंट सिस्टम मोबाइल प्लेटफार्म पर काम करता है यानी की जिन्के पास मोबाइल हैं वह आसानी से UPI की मदद से फण्ड या पैसे ट्रांसफर कर सकता है.
Unified Payments Interface डिजिटल पेमेंट का आसान तरीका है, जो कि मोबाइल ऐप्स के माध्यम से आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है. ये डिजिटल पेमेंट का आसान और सुरक्षि तरीका है. आप इससे आसानी और सेफली अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को पैसा भेज सकते हैं. UPI से आप अपने सभी तरह के बिल, ऑनलान शॉपिंग, फंड ट्रांसफर बहुत ही आसानी से कर सकते हैं.
UPI सिस्टम Immediate Payment Service पर काम करता है. यह सर्विस नेट बैंकिंग के लिए इस्तेमाल की जाती है. स्मार्टफोन में आप अपना UPI PIN नंबर जनरेट करते हैं तो यह आपका एक तरह से अकाउंट नंबर ही होता है. इसके जरिए आप बिलों का पेमेंट के अलावा अन्य ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.
यूपीआई ऐप्स IMPS (Immediate Payment Service) पर आधारित हैं जिनकी मदद से कोई भी पेमेंट कुछ ही सेकण्ड्स में हो जाती है वो भी बिना किसी विलम्ब के, अब तक आपने इन्टरनेट बैंकिंग के बारे में सुना होगा उसी प्रकार UPI भी IMPS सिस्टम पर ही काम करती है और तुरंत पैसे ट्रांसफर कर देती है | यह NEFT व RTGS से थोड़ी सी ही अलग है बस इनमे फर्क यह है की यह मोबाइल की मदद से काम करती है और कोई भी इसे इस्तेमाल कर सकता है और इससे पैसे तुरंत ट्रांसफर हो जाते हैं |
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :