कोरोना संकट के बीच BWF वर्ल्ड टूर सुपर 1000 के मुकाबलों के लिए थाईलैंड रवाना हुए ये बैडमिंटन खिलाड़ी

ओलंपिक बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, बी साई प्रणीत और किदांबी श्रीकांत सहित भारतीय बैडमिंटन टीम रविवार को बैक-टू-बैक BWF वर्ल्ड टूर सुपर 1000 के मुकाबलों के लिए थाईलैंड के लिए रवाना हो गई।

अब सब की नजरें सुपर 1000 की दो प्रतियोगिताओं पर हैं, जिसमें योनेक्स थाईलैंड ओपन (12 से 17 जनवरी) और टोयाटा थाईलैंड ओपन (19 से 24 जनवरी) खेला जाएगा. इन प्रतियोगिताओं से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी लंबे ब्रेक के बाद वापसी करेंगे.

जबकि श्रीकांत ने अक्टूबर में डेनमार्क सुपर 750 में भाग लिया था, बाकी दस्ते के लिए यह लगभग 10 महीनों में पहली घटना होगी, क्योंकि COVID-19 महामारी ने वैश्विक स्तर पर सभी टूर्नामेंट बंद कर दिए थे।

भारतीय टीम में इन चारों खिलाड़ियों के अलावा ओलंपिक कोटा लगभग पक्का कर चुके सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग सेट्टी की पुरूष युगल जोड़ी और अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला युगल जोड़ी भी शामिल है.

इससे पहले एच एस प्रणय, पारुपल्ली कश्यप, समीर वर्मा, ध्रुव कपिला, मनु अत्री शनिवार को हैदराबाद से दुबई के रास्ते बैंकाक के लिए रवाना हुए थे.

Related Articles

Back to top button