एशेज सीरीज 2021-22: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी खिताबी भिडंत, 26 साल बाद होगा ये…

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बहुचर्चित एशेज सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है. एशेज सीरीज की शुरुआत 8 दिसंबर से होगी और पहला मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेला जाएगा. इसके अलावा 26 साल में पहली बार फाइनल मुकाबला सिडनी की जगह पर्थ में खेला जाएगा. इस बार सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में सीरीज का चौथा मुकाबला जबकि पर्थ में फाइनल मैच होगा.

सीरीज में देरी की वजह ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के भारत दौरे को बताया जा रहा है। भारत से लौटने के बाद उन्हें 14 दिन के कठिन क्वारंटाइन से गुजरना होगा। ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्डकप में हिस्सा लेने के लिए अक्टूबर नवंबर में भारत जाएगी। कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल इसे स्थगित करना पड़ा था।

अफगानिस्तान के खिलाफ इकलौते टेस्ट और एशेज सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ नौ टी20 और वनडे मैच खेलेगी. कंगारू टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और एक टी20 मैच खेलेगी जबकि श्रीलंका के खिलाफ उसे पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है.

ये सीरीज 30 जनवरी से शुरू होगी। इसके अलावा वो एक टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। श्रीलंका पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया आएगी। ये सीरीज 11 फरवरी से 20 फरवरी तक खेली जाएगी।

Related Articles

Back to top button