महोबा- निलंबित IPS पर ईनाम घोषित रकम मिलेगी 25000₹…

महोबा-

निलंबित आईपीएस पर ईनाम घोषित रकम मिलेगी 25000

भृष्टाचार और क्रशर व्यापारी को आत्महत्या के लिए उकसाने सहित तमाम गंभीर आरोपों से घिरे निलंबित आईपीएस मणीलाल पाटीदार को भगौड़ा घोषित करते हुए पुलिस अधीक्षक अपराध प्रयागराज द्वारा प्रेषित आख्या के मद्देनजर महोबा पुलिस द्वारा ईनाम घोषित कर दिया गया है । भृष्टाचार अधनियम और 306 जैसे गंभीर धाराओं के आरोपी भगौड़े आईपीएस मणीलाल का पता लगा पाने में नाकाम साबित हो चुकी यूपी पुलिस अब प्रशासन स्तर से ईनाम घोषित कर पाटीदार का पता लगाने को मजबूर और प्रयासरत नजर आ रही है।

छोटे से छोटे अपराध के वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चाचा ताऊ कक्का को जबरन थाने ले जाने वाली खाकी निलंबित आईपीएस पाटीदार के प्रकरण में हाँथ मलती नजर आ रही है । कार्यवाही के नाम पर कागजी घोड़े तो खूब दौड़ाए जा रहें वहीं कई गंभीर धाराओं के मामले में वांछित आरोपी मणीलाल अभी भी खाकी की पहुच से कोसों दूर खड़ा दिखाई दे रहा है । आत्महत्या को उकसाने और भृष्टाचार अधिनियम के मुख्य आरोपी माने जा रहे निलंबित आईपीएस मणीलाल पर 25000 का ईनाम घोषित कर पुलिस किसी भी तरह पाटीदार पर अपना शिकंजा कसना चाहती हैं । वहीं बात की जाए अगर मणीलाल की तो ईनाम घोषित होने से पहले पाटीदार हाई कोर्ट प्रयागराज में अग्रिम जमानत की दो बार अपील कर खाकी को खुलेआम चुनोती दे चुका है । आपको बतादें की फरार घोषित किया जा चुका आईपीएस मणीलाल पाटीदार थाना सँगवाडा जिला डूंगरपुर राजिस्थान का मूल निवासी है । जिसकी गिरफ्तारी के लिए खाकी द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है बाउजूद उसके पाटीदार अभी तक पुलिस के हाँथ नहीं लग सका है । निलंबित आईपीएस मणीलाल के खिलाफ उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के कबरई थाना और शहर कोतवाली में मुकदमें दर्ज हैं । फरार आरोपी मणीलाल के खिलाफ थाना कबरई में 387, 306, 120बी, 504, 506 समेत भृष्टाचार अधिनियम निवारण 7, 7ए, 8, 12, 13 सहित महोबा शहर कोतवाली में 387, एवं भृष्टाचार अधिनियम निवारण 13 और 7 जैसी संगीन आरोप में मुकदमें दर्ज हैं । शहर कोतवाली और कबरई थाने में दर्ज किए गए मुकदमे को लगभग तीन महीने जल्द पूरे होने वाले हैं लेकिन आज तक खाकी को पाटीदार का सुराग तक नही लग पाया है । फरार आरोपी मणीलाल पर अब 25000/- का इनाम घोषित कर दिया गया है कयास ये लगाए जा रहें हैं की शायद अब भगौड़ा आईपीएस पुलिस की गिरफ्त में आ जाए ।

 

Related Articles

Back to top button