ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप विजेता टीम में अपनी बॉल के दम पर सबको हैरान करने वाले ये खिलाड़ी बने कारपेंटर

 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कई बार खिलाड़ियों की जिंदगी आसान नहीं होती है. ऐसे कई क्रिकेटरों के उदाहरण हैं जिन्हें रिटायरमेंट के बाद आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व स्पिनर जेवियर डोहर्टी भी साल 2017 में क्रिकेट से अलग होने के बाद बेहद मुश्किलों से गुजरे हैं.

संन्यास लेने के बाद कारपेंटर का काम करने के लिए मजूबर हैं। उनका वीडियो ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है।

इसके कैप्शन में लिखा है कि, ‘क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जेवियर डोहर्टी को यह पता लगाने में कुछ समय लगा कि उनके लिए क्या सही है, लेकिन अब वह कारपेंटर का काम करके अपने भविष्य का निर्माण कर रहे हैं।’

डोहर्टी ने साल 2017 में संन्यास का ऐलान किया था। संन्यास के बाद उन्होंने कई काम किए, जिसमें लैंडस्केपिंग, ऑफिस का काम, क्रिकेट का काम शामिल है। इस लेफ्ट आर्म खिलाड़ी ने 2001-02 में अपने करियर की शुरुआत की थी। उनका करियर लगभग 17 साल तक चला।

डोहर्टी फिलहाल अपना घर चलाने के लिए कारपेंटर का काम कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने कारपेंट्री का काम सीखते डोहर्टी का वीडियो पोस्ट किया.

Related Articles

Back to top button