सुशांत सुसाइड केस में इस डॉक्टर ने किया खुलासा कहा, “नींद नहीं आने से परेशान थे एक्टर व मुझसे…”

रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत को क्लॉस्ट्रोफोबिया (किसी छोटी जगह में बंद हो जाने का डर) था और उन्हें फ्लाइट में बैठने से डर लगता था। अब अभिनेता का एक पुराना वीडियो इंटरव्यू मीडिया में वायरल हो रहा है, जो रिया के आधे दावे को सही साबित कर रहा है। वीडियो में सुशांत खुद यह स्वीकार कर रहे हैं कि वे क्लॉस्ट्रोफोबिक थे।

सूत्रों के अनुसार, मुंबई पुलिस को दिए बयान में डॉ. शेट्टी ने बताया कि, ‘2014 में सुशांत सिंह राजपूत मेरे अंधेरी वाले क्लीनिक में मिलने आए थे. वे बिना कोई अपॉइंटमेंट लिए ही आए थे. हालांकि उन्होंने और डिटेल की जरूरत पड़ने पर दोबारा आने की बात कही थी. नींद नहीं आने की समस्या के लिए मैंने उनकी जांच की. उस समय उनके में कोई और समस्या नहीं दिखी. अच्छी नींद के लिए मैंने उन्हें दवाइयां लिखीं और सुशांत को अगली बार आने के लिए अपॉइंटमेंट दे दिया.’

डॉ. हरीश ने आगे बताया कि, ‘सुशांत इलाज के लिए दोबारा आए ही नहीं. पहली बार मरीज को देखते समय मैं कुछ सवाल पूछता हूं. मैं मरीज से पूछता हूं कि उनके मन में किसी तरह का सुसाइडल विचार तो नहीं आर रहा है. किसी से डर लग रहा है या फिर किसी चीज का फोबिया हो. नींद अच्छी आ रही है या नहीं और भूख खुलकर लग रही है या नहीं? इस सवालों के जवाब के बाद ही मैं दवाएं प्रेस्क्राइब करता हूं. पेशेंट को नियमित चेकअप कराने को कहता हूं. जरूरत पड़ने पर मैं मरीज को दूसरे साइकैट्रिस्ट से इलाज कराने की भी सलाह देता हूं.’

Related Articles

Back to top button