स्कूटी से कोचिंग जा रहे ABVP के छात्र नेता को दरोगा ने पेपर दिखाने से पहले लाठी से मारा और अपमानजनक गालियां दी,NCR दर्ज कर हो रही कार्यवाही!
ABVP के छात्र नेता की पिटाई का आरोप था। जिसके बाद भाजपाईयों ने देर रात कोतवाली का घेराव किया और दबाव बनवाकर कार्रवाई कराया।
सुल्तानपुर : कोतवाली नगर के शास्त्री नगर चौकी इंचार्ज के विरुद्ध एनसीआर कायम हुई है। दरअस्ल दरोगा पर ABVP के छात्र नेता की पिटाई का आरोप था। जिसके बाद भाजपाईयों ने देर रात कोतवाली का घेराव किया और दबाव बनवाकर कार्रवाई कराया।
बताते चलें कि जानकारी के अनुसार जिले के करौंदीकला थाना अंतर्गत बौढिया बालमऊ गांव निवासी सचिन तिवारी पुत्र शिवशंकर तिवारी केएनआईपीएस का बीकॉम फस्ट ईयर का छात्र है। वो शहर के शास्त्रीनगर में कमरा लेकर रहता है। सोमवार शाम जब वो साथी शिवम सिंह और सौरभ यादव के साथ स्कूटी से कोचिंग जा रहा था उसी समय दरियापुर मोहल्ले में शास्त्री नगर चौकी इंचार्ज आर के रावत ने वाहन चेकिंग लगा रखा था।
इसे भी पढ़े-महोबा में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने निकाली बुलडोजर यात्रा
तो वही छात्र का आरोप है कि दरोगा ने ABVP के छात्र नेता सचिन से गाड़ी के पेपर दिखाने से पहले लाठी से मारा और अपमानजनक गालियां दी। यह भी आरोप है कि नाम पूछने के बाद उन्होंने जातिसूचक गालियां देते हुए धमकियां दी। इसके बाद शाम से रात होते-होते इस मामले ने राजनैतिक रुप ले लिया। बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं ने कोतवाली घेर लिया और दरोगा के विरुद्ध कार्रवाई का दबाव बनाने लगे। जिसके बाद सचिन का मेडिकल कराकर दरोगा के खिलाफ एनसीआर दर्ज की गई है।
साथ ही साथ वही भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चन्दन नारायण सिंह ने मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी व छात्र नेता ABVP छात्र नेता ने आज संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर ये बताया कि जिस तरह ये बरबरता पूर्ण व्यवहार चौकी इंचार्ज आर के रावत के द्वारा किया गया है और यदि इनको लाइन हाज़िर या निलंबित नहीं किया गया तो निश्चित ही भारतीय जनता युवा मोर्चा एक बड़ा आंदोलन करेंगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होंगी !
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :