UP Chunav 2022: योगी सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने की बीजेपी के खिलाफ बगावत
पार्टी दलबदलुओं को ज्यादा सम्मान दे रही है। जिस व्यक्ति से मैं 20 साल से लड़ रहा हूं, उस व्यक्ति को मेरी टिकट काटकर दे दी।
लखनऊ: अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले ठाकुर रघुराज सिंह (Raghuraj Singh) योगी सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री हैं। उन्होंने बीजेपी के खिलाफ खुलकर बगावत कर दी है. ठाकुर रघुराज सिंह (Raghuraj Singh) ने से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि अब बीजेपी पहली जैसी नहीं रही है. पार्टी दलबदलुओं को ज्यादा सम्मान दे रही है। जिस व्यक्ति से मैं 20 साल से लड़ रहा हूं, उस व्यक्ति को मेरी टिकट काटकर दे दी।
ठाकुर रघुराज सिंह कहते हैं
मैं उस समय से बीजेपी से जुड़ा हूं.जब कोई पार्टी का झंडा उठाने वाला नहीं था. साल 1984 में मैंने आरएसएस के प्रशिक्षण शिविर में OTC की लगातार 18 साल संगठन मंत्री का दायित्व संभाला. जिला से लेकर प्रदेश स्तर के कई दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन किया। मुझसे एमएलसी और कैबिनेट मंत्री बनाने की बात कही गई थी और बरौली सीट से मैं सर्वे में भी टॉप रहा, लेकिन पार्टी दलबदलुओं को ज्यादा सम्मान दे रही है. जिस व्यक्ति से मैं 20 साल से लड़ रहा हूं, उस व्यक्ति को मेरी टिकट काटकर दे दी।
इसे भी पढ़े –धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने थामा समाजवादी पार्टी का दामन, जानिए कौन हैं प्रताप सिंह ?
बेईमान को टिकट देकर मेरा अपमान-रघुराज
ठाकुर रघुराज ने कहा, मुझसे एमएलसी और कैबिनेट मंत्री बनाने की बात कही थी और बरौली सीट से मैं सर्वे में भी टॉप रहा लेकिन दलबदलुओं को पार्टी ज्यादा सम्मान दे रही है. जिस व्यक्ति से मैं 20 साल से लड़ रहा हूं उस व्यक्ति को मेरी टिकट काटकर दे दी. उन्होंने सवाल खड़े किए बीएसपी से आए और वर्तमान में मौजूद एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह का अभी 3 साल कार्यकाल बचा हुआ है, ऐसे में बेईमान व्यक्ति को टिकट देकर इन्होंने मेरा अपमान किया है।
ठाकुर रघुराज सिंह ने कहां-जयवीर सिंह के लिए प्रचार नहीं करूंगा
रघुराज सिंह ने आगे कहा कि बरौली सीट पर जयवीर सिंह के लिए प्रचार नहीं करूंगा. मैंने पार्टी नेतृत्व से साफ बोला दिया है कि अलीगढ़ से बाहर मुझे जिम्मेदारी दी जाए, मैं दलबदलुओं के लिए झंडा नहीं उठा सकता, नहीं तो मुझसे जनता नाराज हो जायेगी। कल्याण सिंह के बाद अलीगढ़ से सबसे सीनियर नेता की पार्टी ने टिकट ना देकर घोर उपेक्षा की है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :