वृंदावन : ठाकुर बांके बिहारी मंदिर फिर से बंद, 19 अक्टूबर से आगामी आदेश तक दर्शन नहीं कर सकेंगे आम भक्त
कोरोना महामारी के कारण सात माह से बंद जग प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के पट 17 अक्टूबर को खुलने से भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई। परंतु भक्तों की यह खुशी पूरे दो दिन भी नहीं रही और मंदिर फिर से बंद किए जाने के रूप में उनके सामने दुख भरी आई है।
वृंदावन। कोरोना महामारी के कारण सात माह से बंद जग प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के पट 17 अक्टूबर को खुलने से भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई। परंतु भक्तों की यह खुशी पूरे दो दिन भी नहीं रही और मंदिर फिर से बंद किए जाने के रूप में उनके सामने दुख भरी आई है।
हम आपको बता दें कि मंदिर खुलने के प्रथम दिन ही भक्तों का अपार सैलाब इस कदर उमड़ा कि भीड़ को देखते हुए प्रशासन एवं मंदिर प्रबंधन द्वारा सरकारी गाइडलाइन के अनुपालन में की गईं तैयारियां एवं सोशल डिस्टेंसिंग आदि की जमकर धज्जियां उड़ीं। जिसका एक कारण मंदिर सेवायत द्वारा मंदिर देरी से खोलना भी बताया गया।
यजमानों को दर्शन व पूजन कराने के चलते मंदिर एक घंटे देरी से खुला
कारण कुछ भी मानें फिलहाल मंदिर प्रबंधन द्वारा फिर से मंदिर को आम भक्तों के लिए 19 अक्टूबर से आगामी आदेश तक के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर के प्रबंधक मुनीश कुमार शर्मा ने बताया कि सात माह बाद मंदिर खुलने के प्रथम दिन सेवायत गोस्वामी द्वारा अपने यजमानों को दर्शन व पूजन कराने के चलते मंदिर एक घंटे देरी से खुला।
रजिस्ट्रेशन व्यवस्था के सुचारू क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न हुई है
जिसके चलते अव्यवस्था होने के साथ ही श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं अचानक आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल में अत्यधिक लोड बढ़ने एवं तकनीकी खामी आने की वजह से रजिस्ट्रेशन व्यवस्था के सुचारू क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न हुई है।
प्रबंधक मुनीश कुमार शर्मा ने बताया कि अब आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था दुरुस्त, दर्शन की सुगम व्यवस्था एवं दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के सहयोग से ही पुनः दर्शन खोला जाना संभव हो सकेगा। मंदिर में ठाकुरजी की पूजा, भोगराग सेवा पूर्व की भांति अनवरत जारी रहेगी तथा मंदिर में प्रवेश केवल सेवायत गोस्वामी, आवश्यक कर्मचारी एवं मंदिर भवन की मरम्मत हेतु नियुक्त कार्यदायी संस्था के लोगों का ही रहेगा।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :