आतंकी हमला: सेना की बड़ी कामयाबी, जम्मू कश्मीर में दो आंतकी ढ़ेर

शोपियां। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़प में भारतीय सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया।

शोपियां। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़प में भारतीय सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। साथ ही साथ सुरक्षा बलों ने मौके से हथियार जब्त किए। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार दोनों आतंकी संगठन ‘जैश’ से जुड़े थे।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि शनिवार सुबह चौगाम में हुई झड़प में सेना के दो आतंकवादी मारे गए। आतंकियों की पहचान ब्रेपोरा के सज्जाद अहमद चेक और पुलवामा के राजा बासित नजीर के रूप में हुई है। अधिकारियों ने अभी नामों की पुष्टि नहीं की है।

इसे भी पढ़ें – पूर्व पीएम अटल विहारी वाजपेयी की जयंती आज, श्रद्धांजलि देने उनके समाधि स्थल पहुंचे पीएम मोदी

इससे पहले, पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने सुबह इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही पुलिस की संयुक्त टीम संदिग्ध जगह के लिए रवाना हुई। छिपे हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दोनों युवकों को मार गिराया।

Related Articles

Back to top button