नहाते वक्त ट्राई करें ये सिंपल लाइफस्टाइल हैक्स व पूरे दिन रहेगी परफ्यूम की खुशबू

आज की लाइफस्टाइल भरी जिंदगी में युवा स्मार्ट दिखने के लिए वो हर नुस्खे आजमाते हैं जिससे सामने वाला आकर्षित हो सके। चाहे फिर बात फैशनेबल कपड़ों की हो या फिर हेयरस्टाइल या महकी खुशबू के लिए परफ्यूम की।

शादी हो या पार्टी बस इनमें चारों ओर से कहीं तेज तो कहीं मध्यम खुशबू आती है, जो इनमें शामिल लोगों द्वारा इस्तेमाल की गई परफ्यूम की होती है। पर यह खूशबू किसे को तो सहनीय होती है तो किसी का सरदर्द बढ़ा देती है।

– परफ्यूम की बोतल अधिक हिलाने से बचें

आमतौर पर लोग परफ्यूम की बोतल को हिलाकर यूज करते हैं। मिल ऐसा करना गलत है। इसे हमेशा धीरे से उठाकर ही लगाना चाहिए।‌ साथ ही परफ्यूम की बोतल को हमेशा सीधे रखना चाहिए। इससे इसकी क्‍वालिटी व महक लंबे समय तक बरकरार रहेगी।

– पेट्रोलियम जेली आएगी काम

परफ्यूम लगाने से पहले अपने पल्‍स प्‍वाइंट्स यानी कलाई, गर्दन, एलबो के अंदरूनी हिस्‍से के पास पेट्रोलियम जेली लगाएं। इससे परफ्यूम की खुशबू लंबे समय तक टिकी रहेगी।

– हेयर ब्रश पर स्‍प्रे करने बनेगा काम

बालों को संवारने से पहले अपने हेयर ब्रश पर परफ्यूम स्‍प्रे करें। फिर बालों की कंघी करें। इससे बालों लंबे समय तक महकते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button