LAC पर तनाव: चीन के साथ झड़प में भारत के एक अफसर और दो जवान शहीद
नई दिल्ली : भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल (एल.ए.सी) पर कुछ ठीक नहीं चल रहा है। लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन सैनिकों के बीच झड़प में तीन भारतीय सैनिक शहीद हो गए हैं। इनमें एक सेना के अफसर भी शामिल हैं। रात 2 से 3 बजे की घटना है.
1962 के बाद यह पहली बार है जब भारत-चीन सीमा पर किसी सैनिक की शहादत हुई हो। पिछले करीब दो महीने से भारत और चीन सैनिकों के बीच लद्दाख में तनातनी चल रही है।
भारत की ओर से सड़क निर्माण का काम किए जाने पर आपत्ति जताते हुए बड़ी संख्या में चीनी सैनिक यहां आ गए थे। दोनों देशों में बातचीत चल रही थी। दोनों देशों के सैनिकों के पीछे हटने की खबरें आ रही थीं और माना जा रहा था कि जल्द ही यह तनाव खत्म हो जाएगा।
चीन मामले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, विदेश मंत्री एस जयशंकर और थल सेना अध्यक्ष के साथ की अहम बैठक।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :