Tendua: यूपी में एक बार फिर से तेंदुए की दहशत
उत्तर प्रदेश स्थित मेरठ के पल्लवपुरम फेस 2 में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब यहां एक तेंदुआ देखा गया
उत्तर प्रदेश स्थित मेरठ के पल्लवपुरम फेस 2 में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब यहां एक तेंदुआ देखा गया. मेरठ में एक बार फिर तेंदुए की दहशत पसर गई है। यहां पल्लवपुरम फेज 2 पॉकेट में एक मकान के अंदर तेंदुए के घुसने से हड़कंप मच गया है। पूरी कालोनी में अफरातफरी रही।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और पुलिस की टीम ने तेंदुए की घेराबंदी की, उसे पकड़ने के लिए मकान के बाहर जाल भी लगाया गया लेकिन दस मिनट तक जाल में फंसने के बाद तेंदुआ वहां से भाग निकला और कालोनी के पास एक प्लाट में छिप गया है। वन विभाग ने बताया कि पुलिस और वन टीम पहुंच गई है. डीएफओ राजेश कुमार ने कहा “तेंदुए के बारे में जानकारी मिली है. मौके पर पुलिस और वन टीम पहुंच गई है. हमारी अपील है कि लोग शांति बनाए रखें ताकि हम इसे बिना किसी नुकसान के सुरक्षित बचा सकें.”।
तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा-
टीम ने अब प्लाट की घेराबंदी कर ली है। तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान तेंदुए को देखने के लिए यहां पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद हैं। वन विभाग के एसडीओ वन सुभाष चौधरी अपनी एक दर्जन टीम के साथ मौके पर मौजूद है। गौरतलब है कि कई वर्ष पूर्व भी मेरठ शहर में तेंदुए के आ जाने से अफरातफरी मच गई थी। कई दिनों तक इस तेंदुए से परेशान किया था और काफी मशक्कत के बाद ही इसे पकड़ा जा सका था।
पकड़ में आने के बाद फिर छूटा तेंदुआ-
एक बार को तेंदुआ पकड़ भी लिया ग़या था लेकिन करीब 10 मिनट तक निकलने का प्रयास किया। इसी बीच एकाएक जाली की गांठ खुल गई ।और तेंदुआ बहुत तेजी से निकल कर भागा। जिसको देख आसपास खड़े पुलिसकर्मी व भीड़ भी सड़क पर गिर गई। बच्चे अपने घरों की छतों पर रोने लगे।
उसके बाद तेंदुआ डिवाइडर रोड के पास एक बड़े प्लॉट में गया।आभा शर्मा के मकान के बाहर वन विभाग की टीम ने यह जाली लगाई थी, जिससे कि तेंदुआ अगर भागे तो इसमें फंस जाएं। थोड़ी देर बाद ही तेंदुआ मकान की बालकनी की दीवार कूदकर बाहर जैसे निकला तो जाली में फस गया था। उसके बाद करीब 10 मिनट तक जाली में फसा रहा।एकाएक जाली की गांठ खुल जाने से तेंदुआ निकल गया। और दौड़ते हुए पास ही एक खाली प्लॉट की झाड़ियों में छिप गया। पुलिस ने फेस 2 की डिवाइडर रोड को दोनों तरफ से रोक दिया है। दोबारा से प्लॉट के चारों तरफ जाली लगा कर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :