पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर एवं जिलाधिकारी द्वारा सुलतानपुर नगर में क्षेत्र में अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर सड़क पर मौजूद शहर के ऐेसे तमाम स्पॉट को चिन्हित किए, जहां अतिक्रमण व जाम के चलते हादसे की आशंका होती है।

 सुल्तानपुर : ट्रैफिक जाम व अतिक्रमण के कारण होने वाले हादसों से छुटकारा दिलाने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर,डॉ विपिन कुमार मिश्र एवं जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा सुलतानपुर कोतवाली नगर थाना क्षेत्रान्तर्गत कुड़वार नाका,जिला अस्पताल आदि क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर सड़क पर मौजूद शहर के ऐेसे तमाम स्पॉट को चिन्हित किए, जहां अतिक्रमण व जाम के चलते हादसे की आशंका होती है।

तो वही इस दौरान अवैध रिक्शा स्टैंड पर अतिक्रमण व अस्थाई दुकानों का संचालन तत्काल बंद कराते हुए निर्धारित स्थान पर ही अस्थाई दुकाने संचालित कराने को भी निर्देशित किया गया। अस्थाई अतिक्रमण हटवाया गया और साथ ही बाकी को मोहलत देते हुए जल्द अतिक्रमण हटाने के लिये चेताया गया कि तय मियाद में अवैध कब्जा न हटाने पर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण रोधी अभियान चला कर इसे हटवाया जाएगा।

दुकान का सामान अपनी सीमा में ही रखें, दुकान के बाहर सामान रखा तो की जायेगी जब्तीकरण की कार्यवाही। आम आदमी को बाजार में ना हो परेशानी, किसी भी दुकान के आगे वाहन खड़े न हों इसके लिये स्वयं दुकानदार जवाबदेह हो,सड़क हादसों को रोकने तथा जन सामान्य का आवागमन सुविधायुक्त बनाने के लिए विशेष मुहिम के तहत शहर में कई स्थानो पर अतिक्रमण का निरीक्षण भी किया गया।

 रिपोर्ट -सन्तोष पाण्डेय सुल्तानपुर

Related Articles

Back to top button