अयोध्या: राम मंदिर परिसर निर्माण के ‘मास्टर प्लान’ में होना चाहते हैं शामिल तो करें ये काम…

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है. मंदिर को भव्य और एतिहासिक बनाने के लिए पहले से ही राम मंदिर का खाका तैयार कर लिया गया था. वहीं अब राम मंदिर परिसर को भी भव्य तरीके से बनाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है.

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है. मंदिर को भव्य और एतिहासिक बनाने के लिए पहले से ही राम मंदिर का खाका तैयार कर लिया गया था. वहीं अब राम मंदिर परिसर को भी भव्य तरीके से बनाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है. लेकिन इन सबके बीच मंदिर ट्रस्ट ने देशवासियों से भी सुझाव मांगे हैं.

कानपुर देहात : माँ कर रही थी करवाचौथ की पूजा इधर टीवी न बंद करने पर बेटे ने पिता के साथ कर दिया ये दर्दनाक …

देशभर के करीब 50 संतों से भी सुझाव लिए जायेंगे

ट्रस्ट का कहना है कि, राम मंदिर करोड़ों भारतवासियों की आस्था का विषय है. ऐसे में किसी भी तरह की कोई साज-सज्जा में कमी न आने पाए इसके लिए देशवासियों से भी सुझाव आमंत्रित किए गए हैं. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरी जी महाराज का कहना है कि देशभर के आर्किटेक्ट इंजीनियरों और डिजाइनरों से राम जन्मभूमि परिसर के 70 एकड़ भूमि में विकास को लेकर सुझाव मांगे जायेंगे. जिनका सुझाव ज्यादा सही होगा रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट उसे संतों को भेजेगा. देशभर के करीब 50 संतों से भी सुझाव लिए जायेंगे. इसके बाद ही उस पर काम किया जायेगा.

ये भी पढ़ें – महाराष्ट्र : आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल-थिएटर

25 नवंबर तक सभी को अपने सुझाव भेजने हैं

परिसर की करीब 70 एकड़ भूमि के डेवलपमेंट के लिए रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने देश भर के आर्किटेक्ट, इंजीनियर और डिजाइनर से सुझाव मांगा है. 25 नवंबर तक सभी को अपने सुझाव भेजने हैं. इसके लिए सुझावकर्ता [email protected], [email protected] पर मेल भेजकर अपना प्रपोजल भेज सकते हैं. रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपनी अधिकृत वेबसाइट पर एक विज्ञापन भी निकाला है.

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button