तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, सीएम और मंत्रियों का वेतन काट देंगे 10 लाख रोजगार
राज्य में प्रथम चरण के चुनावों के बाद दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम गया है। सभी दल अपनी अपनी ताकत झोंकने में जुटे हुए हैं।
बिहार चुनाव। राज्य में प्रथम चरण के चुनावों के बाद दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम गया है। सभी दल अपनी अपनी ताकत झोंकने में जुटे हुए हैं। चुनाव प्रचार थमने के बाद लोग जन संपर्क कर लोगों को वोट करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। इस बीच तेजस्वी यादव लगातार चुनावी जनसभाओं में रोजगार का मुद्दा उठा रहे हैं। जिसके चलते युवा उनका काफी समर्थन कर रहे हैं।
तेजस्वी बने हैं हमलावर
महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार एवं जेडीयू नेता तेजस्वी यादव द्वारा चुनावी जनसभाओं में लगातार रोजगार के मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर बने हुए हैं। वे इस मुद्दे को लगभग हर मंच में उठाते हैं। वहीं सीएम नीतीश कुमार तेजस्वी के इस वादे को चुनावी प्रचार बता रहे हैं। नीतीश कुमार सहित सुशील मोदी अन्य बड़े नेताओं ने तेजस्वी के इस बयान पर कहा कि वह इतनी नौकरियां कहाँ से लाएंगी।
10 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी
बताते चलें कि आरजेडी नेता ने तेजस्वी यादव ने युवा नौकरी संवाद में जमकर बात की। उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सरकारी बजट का 80 हजार करोड़ रुपए खर्च नहीं होता। लेकिन इसके बाद भी 10 लाख युवाओं को नौकरी देने के लिए पैसे कम पड़े तो मुख्यमंत्री, मंत्री सहित सभी विधायकों की सैलरी में कटौती की जाएगी। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि बिहार का बेरोजगारी रेट 46.68 है। बिहार में पैसा खर्च नहीं होता है, इसलिए बिहार पिछड़ा है।
इन मुद्दों पर है फोकस
इसके अतिरिक्त तेजस्वी यादव ने अपनी प्रत्येक चुनावी सभाओं में युवाओं पर फोकस करते हुए कमाई के अलावा, पढ़ाई और दवाई की व्यवस्था राज्य में ही करने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 40 लाख से ज्यादा श्रमिक जो बाहर फंसे रहे देश के हर राज्य में कर्पूरी श्रम केंद्र बनेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए व्यापारी सुरक्षा दस्ता का गठन करेंगे जिससे भय मुक्त व्यापार कर सके।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :