आईपीएल के लिए टीमों ने तीन खिलाड़ी चुने, इस बल्लेबाज को कप्तानी मिलना तय

केएल राहुल (KL Rahul) को लखनऊ की कप्तानी भी मिलनी लगभग तय हो गयी है। लेकिन अभी तक टीम ने इसका आधिकारिक तौर पर एलान नहीं किया है.

लखनऊ: आईपीएल (IPL)  के लिए खिलाड़ियों की मेगा नीलामी से पहले अहमदाबाद और लखनऊ की टीमों ने नियम के मुताबिक तीन-तीन खिलाड़ी चुन लिए हैं। अहमदाबाद ने राशिद खान ,हार्दिक पांड्या, और शुभमन गिल को अपने साथ जोड़ा है।

तो लखनऊ ने मार्कस स्टोइनिस, केएल राहुल, और रवि बिश्नोई को टीम में शामिल करने का फैसला लिया है।केएल राहुल (KL Rahul) को लखनऊ की कप्तानी भी मिलनी लगभग तय हो गयी है। लेकिन अभी तक टीम ने इसका आधिकारिक तौर पर एलान नहीं किया है.

 इन टीमों से जुड़े थे ये खिलाड़ी

केएल राहुल(KL Rahul)  साल 2018 से पंजाब की टीम की कप्तानी कर रहे है। लगातार उनका बल्ला भी चल रहा है, वे पिछले कई सीजन में पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं। इसके अलावा ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेले थे।

युवा स्पिनर रवि बिश्नोई भी केएल राहुल (KL Rahul) के साथ 2021 में पंजाब किंग्स की टीम में थे. इन तीनों ही खिलाड़ियों ने पिछले कई सालों में अच्छा प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी हैं।

इसे भी पढ़े –समाजवादी पार्टी  के अध्यक्ष अखिलेश यादव लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

कब होगी खिलाड़ियों की मेगा नीलामी?

आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों की मेला नीलामी आगामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में की जाएगी। इससे पहले टूर्नामेंट की नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद की टीमों को तीन खिलाड़ी चुनने का विकल्प दिया गया था. दोनों टीमों ने अपने तीनों खिलाड़ियों का चयन कर लिया है और अब अन्य खिलाड़ी नीलामी में शामिल होंगे. गौरतलब है कि इस बार आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा लेते हुए नजर आएंगी. इससे टूर्नामेंट का रोमांच कई गुना बढ़ने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button