IND Vs ENG: सीरीज जीतने पर नहीं बल्कि इंग्लैंड को पछाड़ वनडे रैकिंग में नबंर 1 बनने पर होगी टीम इंडिया की नजर
भारतीय टीम इंग्लैंड खिलाफ टेस्ट और टी-20 सीरीज पर कब्जा करने के बाद अब टीम इंडिया (Team india) की नजर वनडे सीरीज पर हैं.
भारतीय टीम इंग्लैंड खिलाफ टेस्ट और टी-20 सीरीज पर कब्जा करने के बाद अब टीम इंडिया (Team india) की नजर वनडे सीरीज पर हैं. बता दें कि दोनों टीमों के बीच 23 मार्च से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है, सीरीज के सभी मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाएंगें . सीरीज का पहला मैच 23 मार्च, दूसरा मैच 26 और तीसरा मैच 28 मार्च को खेला जाएगा.
टीम इंडिया (Team india) की नजर सिर्फ सीरीज जीत पर नहीं, बल्कि इंग्लैंड से नबंर एक का ताज छीनने पर होगी. इंग्लैड टीम फिलहाल आईसीसी वनडे रैकिंग में नबंर 1 है. इंग्लैड के पास 123 रैटिंग अंक हैं. वहीं, टीम इंडिया 117 रेटिंग अकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि न्यूजीलैंड तीसरे नबंर पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया 111 अकों के साथ चौथे स्थान पर बरकरार है.
विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम के पास वनडे रैकिंग में नबंर एक बनने का मौका है, अगर टीम इंडिया (Team india) पहले वनडे मैच में जीत हासिल कर लेती है तो उसे एक अंक मिलेगा और इंग्लैड का एक कम हो जाएगा. लेकिन दूसरे मैच में चीजें दिलचस्प हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें- अद्भुत: भगवान शिव का वो मंदिर, जो अपने भक्तों को दर्शन देने के बाद हो जाता है गायब
अगर भारतीय टीम दूसरा वनडे मैच भी जीतने में सफल रहती है तो इंग्लैंड से सिर्फ एक अंक पीछे रह जाएंगी. यदि टीम इंडिया (Team india) सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लेती है तो भारतीय टीम वनडे रैकिंग में नबंर 1 दो जाएंगी औ इंग्लैड से एक ज्यादा भी हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- निपटा लें बैंक के सभी जरूरी काम, वरना कर पड़ सकता है लंबा इंतजार
टीम इंडिया स्क्वॉड – विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर.
इंग्लैंड का स्क्वॉड: इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, मैट पर्किंसन, आदिल रशीद, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ले और मार्क वुड.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :