टीम इंडिया ने ICC Test Ranking में बरकरार रखा अपना जलवा, टॉप 10 में 3 बल्लेबाज हुए शामिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर कमाल दिखाने वाली टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने टेस्ट रैंकिंग में भी अपना जलवा बरकरार रखा है. आईसीसी द्वारा जारी बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में 3 भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं. लेकिन इन दिनों पैटरनिटी लीव पर गए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अब चौथे स्थान पर खिसक गए हैं.

न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 919 प्वाइंट्स के नंबर वन बने हुए हैं. स्टीव स्मिथ की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है. स्मिथ के 891 प्वाइंट्स हैं और वह दूसरे पायदान पर हैं. इंडिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में शतक जड़ने वाले लाबुशेन को रैंकिंग में फायदा हुआ है. लाबुशेन विराट कोहली को पछाड़कर तीसरे पायदान पर आ गए हैं. लाबुशेन के 878 प्वाइंट्स हैं जबकि विराट कोहली के 862.

इंडिया के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज का खिताब हासिल करने वाले पैट कमिंस गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर वन बने हुए हैं. कमिंस के 908 प्वाइंट्स हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड 847 के साथ दूसरे पायदान पर हैं. नील वैगनर तीसरे स्थान पर हैं. भारत के आर अश्विन आठवें स्थान पर आ गए हैं जबकि जसप्रीत बुमराह भी अब नौवें पायदान पर पहुंच गए हैं.

Related Articles

Back to top button