भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर दर्ज की शानदार जीत, कोहली ने बनाया नया रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए थे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया(Team India) ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम(Team India) ने 5 विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए थे. जिसमें हार्दिक पांड्या ने धुआंधार पारी खेलते हुए 76 गेंदों पर नाबाद 92 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 10 विकेट खोकर 289 रन ही बना पाई.
कैनबरा में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम(Team India) के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शानदार फार्म में चल रहे हार्दिक पंड्या ने एक बार फिर आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर भारत को पांच विकेट पर 302 रन तक पहुंचाया. पांड्या ने 76 गेंद में नाबाद 92 रन बनाये जबकि जडेजा 50 गेंद में 66 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों ने भारतीय पारी को शुरूआती दबाव से निकाला. कप्तान विराट कोहली ने भी संघर्षपूर्ण अर्धशतक लगाया.
ये भी पढ़ें – बॉलीवुड की वो मशहूर हस्तियां जिन्होंने ‘दादी’ बनने की उम्र में रचाई शादी
कोहली इस बीच सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़कर सबसे तेजी से 12000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने 78 गेंद में पांच चौकों की मदद से 63 रन बनाये. आस्ट्रेलिया के लिये एश्टोन एगर ने 44 रन देकर दो विकेट लिये. भारत की शुरूआत पिछले दो मैचों की तुलना में धीमी रही और पहले तीन ओवर में सिर्फ एक चौका लगा. इस दौरान सलामी बल्लेबाजों ने 12 डॉट गेंदें खेली. भारत को पांचवें ओवर में पहला झटका लगा जब सीन एबोट को बाहर निकलकर खेलने के प्रयास में धवन एगर को कैच देकर आउट हो गए.
कोहली और गिल ने 56 रन जोड़े लेकिन गिल 16वें ओवर में एगर को स्वीप लगाने के प्रयास में पगबाधा आउट हो गए. उन्होंने 39 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के के साथ 33 रन बनाये. अय्यर को मार्नस लाबुशेन ने आउट किया जबकि राहुल खराब स्वीप शॉट खेलकर एगर का दूसरा शिकार हुए. कोहली को 32वें ओवर में डीआरएस पर विकेट के पीछे कैच आउट दिया गया.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :