टीम इंडिया नें श्रीलंका को 62 रन से हराकर शानदार हासिल की जीत

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया था

लखनऊ: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया था। भारत ने श्रीलंका को पहले टी-20 मैच में 62 रन के बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए और इसके बाद मेहमान टीम को 137 रन के स्कोर पर रोक दिया।

टीम इंडिया ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार 10वां मैच जीतकर पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। पाक टीम ने 2018 में लगातार नौ टी-20 मैच जीते थे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम पर दर्ज है। उसने 2018 से 2020 के बीच लगातार 12 मैच जीते थे। टेस्ट खेलने वाले देशों में यही तीन टीमें टॉप पर चल रही हैं। इसके अलावा रोमानिया ने भी 12 मैच जीते हैं।

Related Articles

Back to top button