ब्रिस्बेन में इतिहास रचने वाले इन 6 खिलाड़ियों पर मेहरबान हुए उद्योगपति आनंद महिंद्रा, किया ये बड़ा ऐलान…

टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से गदगद हुई आनंद महिंद्रा ने तोहफा देने का ऐलान किया है.

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में भारत (Team India) की शानदार जीत को पूरा क्रिकेट जगत ऐतिहासिक बताने के साथ ही बधाइयां दे रहा है. वहीं ब्रिस्बेन में जिनकी बदौलत टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया उन हीरोज को भी विश्व स्तर पर शुभकामनाएं दी जा रही हैं. टीम इंडिया (Team India) के इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से गदगद हुई आनंद महिंद्रा ने तोहफा देने का ऐलान किया है. उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करके कहा कि, उनकी तरफ से 6 खिलाड़ियों को महिंद्रा की थार एसयूवी तोहफे में दी जाएंगी.

आनंद महिंद्रा की तरफ से जिन खिलाड़ियों को ये तोहफा दिए जाने का ऐलान किया गया है उनमें मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, शर्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, शुभम गिल और नवदीव सैनी का नाम शामिल है.

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने से परेशान बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान किया है. क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि, खिलाड़ियों को अब खेलने से पहले टाइम ट्रायल टेस्ट पास करना होगा. इस टेस्ट के जरिए खिलाड़ियों की रफ्तार चेक की जाएगी. बीसीसीआई ने कहा है कि, ये नियम सिर्फ उन खिलाड़ियों पर लागू होगा जिनका बोर्ड के साथ करार है. कॉन्ट्रैक्ट वाले सभी खिलाड़ियों को यह टेस्ट पास करना अनिवार्य होगा.

ये भी पढ़ें – बीसीसीआई का बड़ा ऐलान, खिलाड़ियों को अब पास करना होगा ये टेस्ट

वहीं तेज गेंदबाजों के लिए भी नियम बनाया गया है लेकिन वो अलग तरह का होगा. गेंदबाजों को टाइम ट्रायल टेस्ट में 2 किलोमीटर की दूरी को 8 मिनट 15 सेकेंड में पूरी करनी होगी. इसके अलावा स्पिनर्स को ये दूरी 8 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी. इसके साथ ही बोर्ड ने ये भी कहा, इस टेस्ट में खिलाड़ियों को 17.1 का स्कोर हासिल करना ही होगा.

बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया, सीरीज से लौटे खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टाइम ट्रायल टेस्ट नहीं देना होगा. लेकिन जिन खिलाड़ियों का चयन लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए होगा उनके लिए ये अनिवार्य होगा.

गौरतलब है कि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया (Team India) के तमाम खिलाड़ी चोटिल हो गए थे जिन्हें मैदान से बाहर करना पड़ा था. जिसको लेकर बीसीसीआई पर सवाल उठने लगे थे. अब बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि, खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर कोई भी लापरवाही या समझौता नहीं किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button