अमेठी: प्राकलन समिति की टीम ने परखी सडको की गुड़वत्ता

अमेठी के जामो ब्लॉक के पूरे चितई गांव में हुए आवास आवंटन के भ्रष्टाचार की जांच करने यूपी विधानसभा प्राकलन समिति के अध्यक्ष की अगुवाई में आधा दर्जन से अधिक सदस्य एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुँचे ।

अमेठी के जामो ब्लॉक के पूरे चितई गांव में हुए आवास आवंटन के भ्रष्टाचार की जांच करने यूपी विधानसभा प्राकलन समिति के अध्यक्ष की अगुवाई में आधा दर्जन से अधिक सदस्य एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुँचे । जहां पर उन्होंने पूरे चितई गांव जाकर स्थलीय निरीक्षण किया और कलेक्ट्रेट आकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी। जिस पर अमेठी डीएम ने प्राकलन समिति के समक्ष एक महीने के भीतर पूरे मामले की जांच रिपोर्ट सौपने की बात कही।

इस दौरान प्राकलन समिति के सदस्यों ने अमेठी कलेक्टरेट में अमेठी के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में हो रहे विकास कार्यो की समीक्षा की। वही प्राकलन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि प्राकलन समिति की टीम पूरे चितई गांव में हुए आवास आवंटन का स्थलीय निरीक्षण करने आई थी। उसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें संबंधित अधिकारियों ने अपना उत्तर दिया है। जिसे सुरक्षित कर लिया गया है। शाम तक टीम लखनऊ जाकर पूरे मामले पर बैठक कर समीक्षा करेगी। पूरे मामले पर डीएम ने एक महीने का समय मांगा है और एक महीने में डीएम अमेठी पूरी रिपोर्ट प्राकलन समिति को सौपेंगे।

वही मुसाफिरखाना विकासखंड स्थित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सडक कादूनाला-थौरी व मुसाफिरखाना-पारा मार्ग शासन के गड्ढामुक्त सड़कों के फरमान का माखौल उड़ा रही हैं। ये सड़कें ऐसी हो गई हैं कि इनपर जरा सी चूक होते ही राहगीर गड्ढे में फंस जाते हैं और आए दिन दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं। इस बीच मंगलवार को इन सड़कों की दुबारा गुणवत्ता जांच करने के लिए लखनऊ से प्राक्कलन समिति के सदस्य की टीम एकबार फिर मौके पर पहुंची।

ये भी पढ़े-अब सहारनपुर में कई लोगों के संपत्ति की होगी कुर्की…

बता दें कि कादूनाला से थौरी नौ किमी सड़क बनी है और ऐसे ही मुसाफिरखाना से पारा को जाने वाली सड़क भी है। दोनों सड़क का प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत मरम्मत का कार्य हुआ था। मरम्मत के कुछ ही दिनों बाद सड़क की गिट्टी उखड़ने लगी। सड़क की गुणवत्ता पर गौरीगंज से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने विधानसभा की प्राक्कलन समिति के सामने मुद्दा उठाया था।इतना ही नहीं, बीते 20 मार्च को एक टीम ने मौके पर पहुंच कर सड़क की जांच की थी। जांच से संतुष्ट न होने पर विधायक ने पुनः ये मुद्दा समिति के सामने रखा। सड़क की जांच में प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र के नेतृत्व में कई विधायकों की टीम पहुंची। इस दौरान जगह-जगह सड़क खोदवा कर जांच की गई और उसके सैंपल लिए गए।

ये भी पढ़े-Birthday Special: जानिए, दिलीप कुमार से अल्लाह रक्खा रहमान तक का सफर….

वहीं जांच टीम के सीईओ सुजीत कुमार ने बताया कि इन दोनों सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया गया है और इसमें कुछ कमियां पाई गई हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी इन सड़कों की शिकायतें मिलती रही हैं। इसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है। वहीं इस पूरे मामले में सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने प्राक्कलन समिति के सामने इन दोनों सड़कों के मुद्दे को उठाया था जोकि पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अब अगर सरकार और विभाग इन सड़कों का निर्माण नहीं करवाती है तो वे 21 जनवरी से अनिश्चितकालीन अनशन करने के लिए बाध्य होंगे।

Report- HANS RAJ SINGH

Related Articles

Back to top button