संतकबीरनगर : बीएसए और डीसी बालिका शिक्षा पर शिक्षकों ने लगाया आरोप, पढ़ें पूरा मामला

खबर संतकबीरनगर से है जहां कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में वार्डन पद के नवीनीकरण कारण में काफी गोल माल देखने को मिल रहा है

खबर संतकबीरनगर से है जहां कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में वार्डन पद के नवीनीकरण कारण में काफी गोल माल देखने को मिल रहा है।जहाँ अपने निजी लाभ के लिए आरक्षण और नियमो को ताक पर रखकर बेकसूर वार्डन महिला टीचरो को निशाना बनाया जा रहा है।और उन्हें राज्य सरकार के निर्देशों का हवाला देकर वार्डन पद से हटाया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें – लखनऊ: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी राजधानी, बेखौफ दबंगों ने युवक को मारी गोली

दरअसल, पूरा मामला संतकबीरनगर के नाथनगर ब्लॉक में आने वाले कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का है। जहाँ वार्डन पद पर तैनात मधु गौतम  का आरोप है। की बी.एस.ए.और डीसी बालिका शिक्षा ने अपने निजी स्वार्थ और लाभ के लिए नवीनीकरण में काफी गोलमाल किया है मधु गौतम का आरोप है कि सामाजिक विषय से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में एससी कोटे के आरक्षण पर एक ही महिला वार्डन की तैनाती हुई थी जिसमें वे स्वयं मौजूद है। परंतु निजी लाभ के चक्कर में बीएसए और डीसी बालिका शिक्षा ने राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने आदेश व आरक्षण को ताक पर रखकर उनका नवीनीकरण नहीं किया उन्हें वार्डन पद से हटा दिया।

वहीं इस पूरे मामले पर राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने शासनादेश 29 जुलाई 2013 का एक्ट का उल्लेख करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था कि राज्य सरकार के निर्धारित प्राविधानों के अनुसार आरक्षण दे होगा परंतु बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उनके पत्रों को दरकिनार करअपने मनमाना रवैया अपनाते हुए क्या कहा आप खुद सुन ले।

जब वही इस पूरे मामले पर समिति में अध्यक्ष पद पर रहे मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्रा से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया।और उन्होंने कहा मामले की अस्पष्ट जानकारी हमें नहीं है। जानकारी होते ही बात मीडिया मे रख दी जाएगी। अब सोचने वाली बात होगी की जब जिम्मेदार ही मामले पर बोलने को तैयार नहीं है। तो पीड़ित को न्याय कैसे मिलेगा, क्या यूं ही एक समुदाय को निशाना बनाकर उसे उसके पद से हटाना कहां का न्याय है।

रिपोर्र- रवि प्रजापति

Related Articles

Back to top button