शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा- प्रयागराज पुलिस ने 11 लोगों को किया गिरफ्तार…

शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा- प्रयागराज पुलिस ने 11 लोगों को किया गिरफ्तार...

Teacher recruitment fakewara Prayagraj :- प्रयागराज पुलिस ने शिक्षक भर्ती में फ़र्ज़ीवाड़े के आरोप में कुल 11 लोगों को गिरफ़्तार किया है।

Teacher recruitment fakewara Prayagraj :-

पुलिस ने गिरफ़्तारियों की पुष्टि करते हुए बताया कि एक अभ्यर्थी की शिकायत के आधार पर जाँच करते हुए ये गिरफ़्तारियां की गई हैं।

पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध पंकज ने बताया, “हमारी टीम ने अब तक कुल 11 लोगों को गिरफ़्तार किया है।”

इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि पुलिस ने परीक्षा में टॉपरों में शामिल एक युवक को भी गिरफ़्तार किया है।

जब पुलिस अधीक्षक से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “हमने धर्मेंद्र पटेल नाम के एक युवक को भी गिरफ़्तार किया है.

वह टॉपर है या नहीं, अभी इसकी जाँच चल रही है।”

बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने भी एक प्रेस वार्ता में बताया कि…
  • प्रयागराज पुलिस ने राहुल नाम के एक युवक की शिकायत पर कार्रवाई की है।
  • युवक का आरोप है कि प्रयागराज के एक नक़ल माफ़िया ने उनसे शिक्षक भर्ती में पास कराने के नाम पर पैसे लिए लेकिन उसे पास नहीं करा सके।

डॉ द्विवेदी ने प्रेसवार्ता में बताया…

  • राहुल नाम के शिकायतकर्ता ने मई 2020 में शिकायत दर्ज करवाई की थी
  • कि फ़रवरी 2020 में उससे भर्ती में पास कराने के नाम पर पैसे लिए गए थे।
  • तब तक परीक्षा हो चुकी थी, परिणाम तैयार हो चुका था,
  • ऐसे में फ़रवरी 2020 में हुए किसी लेनदेन से परिणाम पर असर नहीं पड़ने वाला था,
  • फिर भी हमने शिकायत को गंभीरता से लिया और प्रयागराज पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।”
  • उन्होंने कहा, ‘डॉ केएल पटेल, संतोष कुमार बिंद और इनसे जुड़े हुए 11 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है।
  • आगे की जाँच एसटीएफ़ को सौंप दी गई है।’
  • उन्होंने कहा, ‘यदि जाँच में ये पाया गया कि कुछ अभ्यर्थी ग़लत तरीक़े से पास हुए हैं
  • तो उन्हें डीबार कर दिया जाएगा।’

Related Articles

Back to top button