कासगंज : 25 स्कूलों में एक साथ पढ़ा रही महिला शिक्षिका गिरफ्तार, अब तक उठाई इतने करोड़ सैलरी

यूपी: 25 स्कूलों में एक साथ पढ़ा रही महिला शिक्षिका गिरफ्तार, अब तक उठाई इतने करोड़ सैलरी।

teacher-anamika-shukla :- उत्तर प्रदेश के कासगंज ज़िले से एक चौकानें वाला मामला सामने आया हैं. यहाँ के रहने वाली शिक्षिका फर्जी तरीके से एक साथ 25 स्कूलों में पढ़ा रही थी. इस शिक्षिका का नाम अनामिका सिंह बताया जा रहा है. कासगंज पुलिस ने शनिवार को अनामिका को गिरफ्तार कर लिया है. अनामिका शुक्ला यहां के कस्तूरबा विद्यालय फरीदपुर में विज्ञान की शिक्षिका के रूप में पूर्णकालिक रूप से सेवाएं दे रहीं थीं।

जिले में अनामिका सिंह नाम की शिक्षिका की तलाश बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर की गई तो पता चला कि यह शिक्षिका कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ा रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक दिन पूर्व शुक्रवार को व्हाट्सएप पर शिक्षिका के वेतन आहरण पर रोक लगाते हुए नोटिस जारी किया था।

teacher-anamika-shukla:-

जब अनामिका ने यह नोटिस देखा तो वह अपना इस्तीफा लेकर बीएसए दफ्तर के बाहर पहुंची। शिक्षिका ने अपने साथ आए एक युवक के माध्यम से इस्तीफे की एक कॉपी बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी।

पुलिस सूत्र के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी की पहचान अनामिका सिंह के रूप में हुई है। करीब डेढ़ साल पहले उसने शिक्षक की नौकरी के लिए मैनपुरी स्थित एक व्यक्ति-‘राज ‘को 5 लाख रुपये का भुगतान किया था। उनकी तरह, संभवतः 24 अन्य अनामिका हैं, जिन्हें एक व्यक्तिगत नाम अनामिका शुक्ला की योग्यता के आधार पर नौकरी मिली है, जिन्हें अभी तक पता नहीं चला है।

पुलिस कर रही पूछताछ :-

जब वहां के अधिकारियों ने शिक्षिका अनामिका के बारे में उस युवक से पूछा तो उसने बताया कि वह बाहर खड़ी है. जिसके बाद वहाँ की बीएसए अंजली अग्रवाल ने सोरों पुलिस को मामले की जानकारी दी और कार्यालय के स्टाफ के माध्यम से घेराबंदी कर ली।

शिक्षिका को पुलिस ने तुरंत आकर गिरफ्तार कर लिया और शिक्षिका को अपने साथ सोरों कोतवाली ले आई। कोतवाली प्रभारी रिपुदमन सिंह ने बताया कि शिक्षिका अनामिका सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button