Tata Motors आज मार्किट में लांच कर सकती हैं अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Altroz का Turbo वेरिएंट

Tata Motors (टाटा मोटर्स) की पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक कार Altroz (अल्ट्रोज) का टर्बो पेट्रोल वेरिएंट बुधवार 13 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस कार का काफी समय से इंतजार हो रहा था।  इस कार की लॉन्चिंग से पहले, कंपनी ने खुलासा किया कि इसे Tata Altroz iTurbo कहा जाएगा।

यह मौजूदा लाइनअप में शामिल होगी जिसमें 1.2-लीटर NA मोटर के साथ एक पेट्रोल वेरिएंट और 1.5-लीटर इंजन वाला डीजल वेरिएंट शामिल है। हालांकि ये दोनों वेरिएंट सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं।

Tata Altroz Turbo का इंटीरियर- कंपनी इस कार के लुक में कोई बदलाव नहीं कर रही. ये कार आपको मैजूदरा कार की तरह ही दिखाई देगी. लेकिन टाटा नई Altroz Turbocharge को कई कलर वेरिएंट में लॉन्च करने की योजना बना रही है. जो कि इस कार को पहले के मुकाबले ज्यादा आकर्षक बनाएगी. वहीं Tata Altroz Turbocharge के इंटीरियर में आपको थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

Turbocharge वेरिएंट की स्पीड- आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, टाटा अल्ट्रोज़ iTurbo सिर्फ 13 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. टर्बोचार्ज्ड वेरिएंट में अतिरिक्त ड्राइविंग मोड़ भी मिलते हैं. इसमें सपोर्ट और सिटी मोड होंगे जो सिर्फ iTURBO वेरिएंट के साथ ही उपलब्ध होंगे.

Related Articles

Back to top button