टाटा मोटर्स ने 99 करोड़ में टीएमएमएल की 49 प्रतिशत शेयर होल्डिंग खरीदी
आपने "स्टारबस" और "स्टारबस अल्ट्रा" इन बस ब्रांडों का नाम जरूर सुना ही होगा। इन बसों का निर्माण टाटा मोटर्स लि. और मार्कोपॉलो एस ए जैसी दिग्गज कंपनियां करती रही हैं।
आपने “स्टारबस” और “स्टारबस अल्ट्रा” इन बस ब्रांडों का नाम जरूर सुना ही होगा। इन बसों का निर्माण टाटा मोटर्स (tata motars) लि. और मार्कोपॉलो एस ए जैसी दिग्गज कंपनियां करती रही हैं।
ये भी पढ़ें – प्रयागराज: कुछ घंटो बाद घर पहुंचने वाली थी बारात, दुल्हन के साथ हुआ कुछ ऐसा कि ….
टीएमएमएल की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लखनऊ और धारवाड़ में है
इसके लिए इन दोनों कंपनियों ने 2006 में ज्वाइंट वेंचर में टाटा मार्कोपॉलो मोटर्स लि. (टीएमएमएल) नाम से एक अलग कंपनी निर्माण की थी। ज्वाइंट वेंचर में बनी टीएमएमएल की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लखनऊ और धारवाड़ में है।
ये भी पढ़ें – फ़िरोज़ाबाद: देवर को हो गया था अपनी भाभी से इश्क़, और पागलपन में कर डाला ये काम
49 प्रतिशत शेयर होल्डिंग मार्कोपॉलो एस ए की थी
जहां कंपनी द्वारा आपूर्ति की गई बस चेसिस की बॉडी बनाई जाती है। इसमें टाटा मोटर्स लि की 51 प्रतिशत शेयर होल्डिंग थी जबकि 49 प्रतिशत शेयर होल्डिंग मार्कोपॉलो एस ए की थी।
ये भी पढ़ें – शादी के मंडप पर फेरों के दौरान दुल्हन ने कर दी ऐसी हरकत कि पूरी दुनिया में वीडियो हो गया वायरल
अब मार्कोपॉलो एस ए ने टीएमएमएल कंपनी की अपनी 49 प्रतिशत शेयर होल्डिंग टाटा मोटर्स लि. को 99.96 करोड़ रुपए में टाटा मोटर्स लि. को बेचने का समझौता किया है। इस परचेस एग्रीमेंट (खरीद समझौता) के पूरा होते ही टीएमएमएल कंपनी टाटा मोटर्स लि. की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :