तमिलनाडु: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से 11 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया दुख, सहायता राशि का किया ऐलान

तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग गंभीर से रूप से झुलस गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. वहीं फैक्ट्री के अंदर लगातार विस्फोट हो रहा है.

तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा (firecracker) फैक्ट्री में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग गंभीर से रूप से झुलस गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. वहीं firecracker फैक्ट्री के अंदर लगातार विस्फोट हो रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक जताया है और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष से देने का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए कहा है- तमिलनाडु के विरुधुनगर में स्थित एक पटाखा (firecracker) फैक्ट्री में लगी आग की घटना घुखद है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं. उम्मीद करता हूं जो भी घायल हुए हैं जल्दी ठीक हो जाएंगे. इस घटना से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए स्थानीय प्रशासन काम कर रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि, इस घटना में मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की राशि सहायता के तौर पर दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button