‘तख्त’ के राइटर ने किया ‘हिंदू आतंकवाद पर ट्वीट, मुश्किल में फंसी करण जौहर की फिल्म
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘तख्त’ विवादों में घिरती हुई दिख रही है. फिल्म के लेखक हुसैन हैदरी ने हिंदुओं को लेकर एक ट्वीट किया. इसके बाद ट्विटर पर कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं. फिल्म के बायकॉट की मांग उठ रही है.
फिल्म के लेखक हुसैन हैदरी लंबे समय से नागरिकता कानून (CAA) का विरोध कर रहे हैं. अब विरोध के नाम पर उन्होंने ‘हिंदू आतंकवाद’ का मुद्दा उठाया है. वो लिखते हैं ‘इन दो शब्दों का इस्तेमाल करें. ये काफी जरूरी शब्द हैं’. इस ट्वीट में एक-दो नहीं बल्कि पूरे 9 बार ‘हिंदू आतंकवाद’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है.
इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर #बॉयकॉटतख्त टॉप पर ट्रेंड कर रहा है. लोग हैदरी पर हिंदू विरोधी ट्वीट करने का आरोप लगा रहे हैं. हुसैन का ट्विटर अकाउंट लॉक्ड है, लेकिन उनके ट्वीट के स्क्रीनशॉट, जिसमें ‘हिंदू आतंकवाद’ लिखा है, वो लोगों के बीच वायरल हो रहा है. लोगों की तरफ से मांग की जा रही है कि हैदरी को फिल्म की टीम से हटाया जाए, वरना वे फिल्म का बहिष्कार करेंगे. हालांकि अभी इस पर जौहर की प्रतिक्रिया आनी बाकी है.
बता दें फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, करीना कपूर, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में दिखेंगे. तख्त को अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने की तैयारी है
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :