फ्रिज में रखा दही लगाने से आपकी स्किन भी मिनटों में बनेगी सॉफ्ट और ग्लोविंग, जरुर देखें
दही हर घर में आसानी से मिल जाता है। यह सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। मगर यह सेहत के साथ ब्यूटी निखारने में भी माहिर होता है। जी हां, दही में मौजूद पोषक तत्व स्किन को गहराई से पोषित करते हैं। आप स्किन की समस्या के हिसाब से दही में अलग-अलग चीजें मिलाकर इस्तेमाल कर सकती है। चलिए जानते हैं इसके बारे में…
चेहरे पर आएगा फेशियल जैसा निखार
इसके लिए एक कटोरी में 1,1/2 चम्मच दही, 1-1 चम्मच चावल का आटा, कॉफी पाउडर और जरूरत अनुसार शहद मिलाएं। इससे स्मूद सा पेस्ट बनाकर चेहरे व गर्दन पर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए लगाएं। 20 मिनट तक लगा रहने दें। हफ्ते में 2 बार इस फेसपैक को लगाने से चेहरे पर फेशियल जैसा निखार आएगा।
स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए
अगर आपकी त्वचा ड्राई, डल है तो आप दही व मुल्तानी मिट्टी से फेसपैक बनाकर लगा सकती है। इससे स्किन को गहराई से पोषण मिलेगा। ऐसे में आपकी स्किन ग्लोइंग व मुलायम बनेगी। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 चम्मच दही, चुटकीभर हल्दी, जरूरत अनुसार गुलाब जल मिलाएं। तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं। फेसपैक को 10-15 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में ताजे पानी से धो लें। यह डेड स्किन सेल्स साफ करके त्वचा को मुलायम बनाएगा। साथ ही चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, झाइयां, काले घेरे आदि दूर होंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :