बिस्तर पर जाने से पहले करे 2 लौंग का सेवन व इन बिमारियों से पाएं छुटकारा
Take 2 cloves before going to bed and get rid of these diseases:- मसाले के तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली लौंग जीतनी छोटी होती हैं.
- उतने ही बड़े इसके फायदे हैं।
- वैसे तो घरों में लौंग का इस्तेमाल खाने का स्वाद और सुगंध बढ़ाने के लिए किया जाता है.
- लेकिन आयुर्वेद में लौंग को औषधि के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।
- आपके किचन में मौजूद लौंग में का यदि रात को सोने से पहले सेवन किया जाए तो पूरे दिन ताजगी और पेट साफ बना रहता है.
Take 2 cloves before going to bed and get rid of these diseases - लौंग में इम्यून बूस्टर मौजूद होता है. जो आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखने में मददगार होता है.
- वहीं लौंग के नियमित सेवन से कमजोरी दूर हो जाती है.
- लौंग काफी समय से जड़ी बूटी के रूप में इस्तेमाल होती आया है.
- इसमें मौजूदा एंटीऑक्सीडेंट अंगों को विशेष रूप से लीवर को मुक्त कण के प्रभाव से बचाने के लिए आदर्श औषधि है.
- लौंग का अर्क अपने हेपेटो प्रोटेक्टिव गुणों के कारण इन प्रभावों का सामना करने में मददगार होता है.
- इसके लिए दो लौंग खाकर आपको हल्का गर्म पानी पीना चाहिए. इससे सुबह पेट एकदम साफ हो जाता है.
- यही नहीं लौंग खाने का एक फायदा सूजन की समस्या से निजात दिलाने का भी है.
- लौंग में यूजेनिया नामक तत्व पाया जाता है जो इसे कारगार एंटी इन्फ्लेमेटरी एजेंट बनाचा है.
- गले और मसूड़ों में होने वाली सूजन को इसके जरिए ठीक किया जा सकता है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :