आगरा: ताजमहल में बम होने की सूचना निकली फर्जी, सैनिक भर्ती रद्द होने से नाराज युवक ने किया था फोन
दुनिया के सात अजूबे में से एक आगरा (Agra) का ताजमहल (Taj Mahal) में बम (Bomb) होने की खबर मिलने के बाद हड़कंप मच गया, लेकिन...
दुनिया के सात अजूबे में से एक आगरा (Agra) का ताजमहल (Taj Mahal) में बम होने की खबर मिलने के बाद हड़कंप मच गया, लेकिन यह सूचना फर्जी निकली। हालांकि, बम की सूचना मिलने के बाद ताजमहल परिसर से पर्यटकों को बाहर निकाला गया और ताजमहल के दोनों दरवाजों को बंद कर दिया गया।
बता दें कि पुलिस को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर ताजमहल (Taj Mahal) में विस्फोटक रखने की सूचना दी थी, जिसे अब हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने जब शख्स से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह नौकरी न मिलने से परेशान था, इसलिए उसने ऐसा किया।
ये भी पढ़ें- अश्लील फिल्म देख कर नाबालिग युवक ने किया था ‘घिनौना काम’ का प्रयास, हुए ये चौंका देने वाले खुलासे
वहीं, बम की सूचना मिलते ही सीआईएसएफ और पुलिस अलर्ट हो गई और सर्च अभियान शुरू कर दिया। साथ ही भारी सुरक्षा बल तैनात की गई। बताया जा रहा है कि पूरे ताजमहल (Taj Mahal) परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
इस मामले में जब आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बम मिलने की खबर फर्जी है। हालांकि, प्रशासन ने समय पर सख्त कदम उठाए।
ताजमहल में बम होने की सूचना से हड़कंप
दोनों दरवाजों को किया गया लॉक
बीडीएस, पुलिस औऱ सीआईएसएफ मौके पर
ताजमहल में चलाया जा रहा है सर्च आपरेशन @agrapolice @adgzoneagra @myogiadityanath @OfficeOfDMAgra pic.twitter.com/8GBQyQIUbn
— The UP Khabar (@theupkhabar) March 4, 2021
ये भी पढ़ें- अश्लील फिल्म देख कर नाबालिग युवक ने किया था ‘घिनौना काम’ का प्रयास, हुए ये चौंका देने वाले खुलासे
बता दें कि आगरा के लोहामंडी थाने में पुलिस को ताजमहल (Taj Mahal) मे बम की सूचना मिली थी। आगरा में प्रोटोकॉल एसपी शिवराम यादव ने बताया कि फिरोजाबाद के रहने वाले एक युवक ने फोन करके बम होने की सूचना दी थी और वह सैनिक भर्ती रद्द होने से नाराज था। उन्होंने बताया कि बम की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस ने नंबर को ट्रेस किया तो युवक का पता चला, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :