आजमगढ़ में पोर्टल पर नाम आने व मैसेज मिलने के बाद भी नहीं मिला टेबलेट स्मार्टफोन
आजमगढ़ : योगी सरकार ने अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट छात्र छात्राओं को टेबलेट व स्मार्टफोन देने का वादा किया था। छात्र-छात्राओं ने जोर शोर से इसके लिए पोर्टल पर अपना नाम दर्ज कराया था
आजमगढ़ : योगी सरकार ने अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट छात्र छात्राओं को टेबलेट व स्मार्टफोन देने का वादा किया था। छात्र-छात्राओं ने जोर शोर से इसके लिए पोर्टल पर अपना नाम दर्ज कराया था लेकिन जब बांटने की बारी आई तो चुनिंदा छात्र-छात्राओं में बांटकर काम निबटाया जाने लगा।
जिससे जिन छात्रों को स्मार्टफोन व टेबलेट नहीं मिला उनमें इसको लेकर नाराजगी है। इसी को लेकर आज आजमगढ़ कलेक्ट्रेट पर शहर के डीएवी डिग्री कॉलेज की छात्राएं प्रदर्शन करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन भी जिला प्रशासन को सौंपा। छात्राओं का आरोप है कि उन्होंने सभी औपचारिक कार्यवाही कर अपना नाम दर्ज कराया था और उनका नाम पोर्टल पर दिखा भी रहा था।
मैसेज भी आया था लेकिन जब स्मार्टफोन और टेबलेट बांटने की बारी आई तो उनका नाम होने के बाद भी नहीं दिया गया। जबकि कई लोगों का नाम था उनको बांट दिया गया जिसको लेकर पीड़ित छात्रों छात्राओं में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द उनको भी दिया जाए नहीं तो वह धरना पर बैठ जाएंगी। उनका आरोप है कि इस संबंध में जब कॉलेज प्रशासन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सौ डेढ़ सौ ही टेबलेट मोबाइल मिले थे।
रिपोर्टर – अमनगुप्ता
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :