पूरनपुर : रोती महिला शिक्षामित्र का दर्द नहीं सुन पाया सिस्टम, रूपए के अभाव मे कोरोना संक्रमित पति की इलाज के दौरान हुई मौत

रोती महिला शिक्षामित्र का दर्द नहीं सुन पाया सिस्टम

रूपए के अभाव मे कोरोना संक्रमित पति की इलाज के दौरान हुई मौत

कोरोना से जूझ रहे संक्रमित लोगों के मुफ्त इलाज का सरकार प्रशासन चाहे जितना भी फरमान जारी करें या लाख सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा करें करें कि लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैय्या कराई जाएगी लेकिन स्थिति इससे उलट है पैसो के अभाव में इलाज न मिलने से हो रही मौतो के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला तहसील पूरनपुर से सामने आया है.

मजबूर महिला की यह करुण पुकार तहसील पूरनपुर के प्राइमरी विद्यालय बंदर बोझ में पढ़ाने वाली शिक्षामित्र की है शिक्षामित्र देवन्ती की है,, शिक्षामित्र का पति कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से पॉजिटिव हो गया था. शिक्षामित्र में अपने संसाधनों मे नगदी जमीन और जेवर खर्च करके अपने पति के इलाज में लगा दिया।

इसके बाद भी जब उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो महिला शिक्षामित्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से रोते हुए शासन प्रशासन से गुहार लगाई,, इतना ही नहीं महिला ने एक पर्चे पर अपने बैंक अकाउंट नंबर लिखकर जनता के सामने सार्वजनिक कर दिया।

ताकि उसके पति की जान इलाज के अभाव में ना चली जाए लेकिन कलयुग की सती सावित्री की कोशिशें यमराज के आगे विफल हो गई और आखिरकार पैसों के अभाव में देर रात महिला शिक्षा मित्र के पति की कोरोना संक्रमण से इलाज के दौरान मौत हो गई बताते चले की तहसील पूरनपुर क्षेत्र में कोरोना के चलते 4 शिक्षामित्रों की भी मौत हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button