सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नहीं खेल सकेंगे युवराज सिंह, BCCI ने इस वजह से लिया यह फैसला
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने साल 2019 में क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने हाल में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से अपना संन्यास वापस लेने की गुजारिश की थी, जिसे बोर्ड ने ठुकरा दिया है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए पंजाब के संभावित क्रिकेटरों की लिस्ट में युवी का नाम भी शामिल था और उन्हें बीसीसीआई से ग्रीन सिग्नल का इंतजार था, जिससे वह वापसी कर सकें, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
इस बीच BCCI ने उनके सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने की सिफारिश को नामंजूर कर दिया है.दरअसल साल 2019 में 10 जून को युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
जिसके बाद पंजाब की टीम ने युवराज से अपील की थी कि वह अगले साल होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से अपनी वापसी कर सकते हैं. युवराज ने उस प्रस्ताव को अपनाते हुए BCCI में अपने संन्यास के बाद वापसी करने की अर्जी लगाई थी. वहीं BCCI ने पंजाब की ओर से युवराज के खेलने की अपील को नामंजूर कर दिया है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :